Bcci

BCCI: टीम इंडिया को जून में इंग्लैंड दौरे पर जाना है, जहां टीम को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, इस दौरे के लिए टीम इंडिया की घोषणा भी कर दी गई थी, लेकिन इसी बीच बीसीसीआई (BCCI) ने अचानक एक नई टीम को इंग्लैंड दौरे पर भेजने की घोषणा कर दी है। इस दौरे के लिए एक ऐसे खिलाड़ी को कप्तान बनाया गया है, जिसने हाल ही में आईपीएल 2025 में अपनी बल्लेबाज़ी से सभी को चौंकाया।

BCCI ने CSK के इस खिलाड़ी को सौंपी कमान

Bcci

दरअसल, बीसीसीआई (BCCI) ने इंग्लैंड दौरे (England Tour) के लिए जिस टीम की घोषणा की है, वो सीनियर टीम नहीं बल्कि भारतीय अंडर-19 टीम (Team India U-19) है, जो इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट और पांच वनडे मैचों की सीरीज खेलने जा रही है।

BCCI की जूनियर सिलेक्शन कमेटी ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया अंडर-19 के स्क्वाड का ऐलान किया है, जिसकी कप्तानी आयुष म्हात्रे को सौंपी गई है। आयुष हाल ही में आईपीएल में CSK की ओर से खेले थे और उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींचा।

यह भी पढ़ें-‘इसलिए वो जोकर….. ‘ IPL फाइनल से पहले जसप्रीत बुमराह ने विराट कोहली पर कसा तंज, इशारों – इशारों में कह दिया ‘जोकर’

वैभव सूर्यवंशी को भी मिला मौका

टीम में राजस्थान रॉयल्स के युवा बल्लेबाज़ वैभव सूर्यवंशी को भी शामिल किया गया है। इसके अलावा उपकप्तान और विकेटकीपर के रूप में अभिज्ञान कुंडू को जिम्मेदारी दी गई है। दोनों खिलाड़ियों ने घरेलू टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा था।

तेज गेंदबाज़ी विभाग की कमान युधाजीत गुहा, प्रणव राघवेंद्र और मोहम्मद एनान जैसे युवाओं को सौंपी गई है, जिन्होंने हाल ही में शानदार फॉर्म दिखाया है। स्पिन विभाग में हेनिल पटेल और अनमोलजीत सिंह जैसे गेंदबाज़ टीम को संतुलन देंगे।

टीम इंडिया अंडर-19 का यह इंग्लैंड दौरा 27 जून से शुरू होगा, जहां पहले 5 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। इसके बाद 12 जुलाई से दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी, जिसमें खिलाड़ियों के कौशल की असली परीक्षा होगी।

ODI और टेस्ट दोनों के लिए घोषित टीम इस प्रकार है-

आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, मौल्यराजसिंह चावड़ा, राहुल कुमार, अभिज्ञान कुंडू (उपकप्तान/विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आर एस अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलान पटेल, हेनिल पटेल, युधाजीत गुहा, प्रणव राघवेंद्र, मोहम्मद एनान, आदित्य राणा और अनमोलजीत सिंह।

यह भी पढ़ें-‘स्विंग के सरताज’ की मौत से गमगीन हुआ पूरा क्रिकेट जगत, अचानक हुई मौत के कारण फैंस का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...