Rr-Player-Left-Cricket-And-Became-A-Millionaire-Businessman

Player: इस समय देश में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का खुमार अपने चरम पर है. इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन यानी आईपीएल 2025 की विजेता टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) थी. ऐसे ही एक आईपीएल खिलाड़ी को जब लगा कि उसे क्रिकेट से कुछ खास फायदा नहीं मिल रहा है तो उसने खुद का बिजनेस शुरू कर दिया. तो चलिए आगे जानते हैं कौन हैं वो खिलाड़ी (Player) जिन्होंने क्रिकेट छोड़कर करोड़पति बिज़नेसमैन बना ?

ये हैं वो गुमनाम क्रिकेटर

Former Cricketer Sarvesh Shashi
Former Cricketer Sarvesh Shashi

दरअसल हम बात कर रहे हैं पूर्व क्रिकेटर सर्वेश शशि की। तमिलनाडु की जूनियर टीम के उप कप्तान और राजस्थान रॉयल्स और कोच्चि टस्कर्स जैसी आईपीएल टीमों के लिए खेल चुके सर्वेश ने जब देखा कि क्रिकेट में उन्हें ज्यादा एक्सपोजर नहीं मिल रहा है तो खिलाड़ी (Player) ने खुद का बिजनेस शुरू कर दिया। हालाँकि, उनका व्यवसाय फिटनेस और वेलनेस जैसे क्षेत्रों से भी जुड़ा हुआ है।

Also Read…बहू ऐश्वर्या संग इस फ़िल्म को कर के पछता रहे हैं अमिताभ बच्चन, सालों बाद भी यादकर पीट रहे हैं अपना माथा

ऐसे शुरू हुआ कारोबारी सफर

खिलाड़ी (Player) सर्वेश ने 5 लाख का लोन लेकर अपना काम शुरू किया और सर्व (ज़ोरबा) नाम से योग ट्रेनिंग और वेलनेस कंपनी शुरू की। साल 2013 में कंपनी शुरू करने के साथ ही सर्वेश ने देश के 50 करोड़ युवाओं को अपने कार्यक्रम और योग से जोड़ने का लक्ष्य बनाया। आज उनकी कंपनी के देश के 32 शहरों में करीब 90 स्टूडियो हैं। ट्रैक्सन के मुताबिक आज इस कंपनी की वैल्यूएशन करीब 117 करोड़ रुपए है.

कितनी है बुमराह और हार्दिक की संपत्ति

Hardik Pandya And Jasprit Bumrah
Hardik Pandya And Jasprit Bumrah

जबरदस्त फॉर्म में चल रहे भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की गिनती दुनिया के दिग्गज खिलाड़ी (Player) में होती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जनवरी 2024 तक उनके पास करीब 55 करोड़ रुपये की संपत्ति थी। वहीं, आईपीएल में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या की कुल नेटवर्थ करीब 91 करोड़ रुपये बताई जाती है। वहीं, सर्वेश शशि की नेटवर्थ 117 करोड़ रुपये पहुंच गई है।

Also Read…भोजुरी एक्ट्रेस का दिल मोदी जी पर हुआ फिदा! आकांशा पुरी की बात सुनकर मुस्कुरा देंगे आप

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...