Ind-Vs-Afg-Indias-C-Team-For-1St-Test-Against-Afghanistan-Csk-Player-Is-Captain

IND vs AFG: भारतीय टीम इन दिनों इंग्लैंड दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच आज से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है। इस श्रृंखला के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र की भी शुरुआत होने जा रही है। इसी कड़ी में फ्यूचर टूर प्रोग्राम के मुताबिक देखा जाए तो अफगानिस्तान (IND vs AFG) की टीम 2026 में भारत दौरे पर आने वाली है।

दोनों टीमों के बीच टेस्ट और वनडे मैचों की श्रृंखला खेली जाएगी। इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान सीएसके के खिलाड़ी के हाथों होगी…..

सीएसके का यह खिलाड़ी होगा कप्तान

Ind Vs Afg
Ind Vs Afg

आपको बता दें, अफगानिस्तान (IND vs AFG) के खिलाफ खेले जाने वाले एकमात्र टेस्ट सीरीज के लिए चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड को टीम इंडिया की कप्तानी सौंपी जा सकती है, गायकवाड़ ने भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट मे शानदार प्रदर्शन दिखाया है। हालांकि ये खिलाड़ी काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहा है लेकिन फिर भी इन्हें कप्तानी सौंपी गई है, इनके नेतृत्व में टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है।

इस बात को ऋतुराज कई बार साबित कर चुके हैं। साथ ही अगर देखा जाए तो काफी लंबे समय से बीसीसीआई के कड़े एक्शन के कारण टीम से बाहर चल रहे ईशान किशन अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज से अपनी वापसी कर सकते हैं और उपक्तानी भी संभाल सकते हैं। ईशान आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते नजर आए थे। इस दौरान उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन दिखाया था।

यह भी पढ़ें: भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बीच नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का हुआ ऐलान, 2 गुमनाम चेहरों को मिली जगह

इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच होने वाली एकमात्र टेस्ट सीरीज के लिए इंडिया की सी टीम में एक से बढ़कर एक युवा खिलाड़ी नजर आ सकते हैं। इसके साथ ही कुछ खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका भी मिल सकता है। जहां मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के लाडले बेटे अर्जुन तेंदुलकर इस सीरीज के साथ टीम इंडिया में डेब्यू कर सकते हैं। वहीं कई सालों से भारतीय टीम से बाहर चल रहे पृथ्वी शॉ को भी टीम में मौका मिल सकता है।

IND vs AFG अफगानिस्तान के खिलाफ भारत की सी टीम

ऋतुराज गायकवाड, ईशान किशन, पृथ्वी शॉ, नीतीश कुमार रेड्डी, अभिषेक शर्मा, यश ढुल, सरफराज खान, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, रवि बिश्नोई, अर्जुन तेंदुलकर, अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर

डिस्क्लेमर- यह लेखक की निजी राय है कि अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट सीरीज में भारतीय स्क्वाड ऐसी हो सकती है। हालांकि इस श्रृंखला के लिए भारतीय टीम का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान, IPL में अनसोल्ड रहे खिलाड़ी को मिली कप्तानी

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...