Odi-Team-Got-A-New-Hitman-This-30-Year-Old-Veteran-Will-Be-Given-The-Captaincy-In-Place-Of-Rohit-Sharma

Rohit Sharma: भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टी-20 के साथ ही अब टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास ले चुके हैं। अब फैंस उन्हें सिर्फ वनडे टीम में ही खेलते देख पाएंगे। ऐसा माना जा रहा है कि हिटमैन आईसीसी वनडे विश्वकप 2027 में खेलने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। लेकिन इससे पहले ही उनके हाथों से वनडे की कप्तानी जा सकती है।

रोहित शर्मा मौजूदा समय में वनडे टीम के कप्तान हैं। लेकिन अब आईपीएल में अपनी कप्तानी से दिग्गजों को भी प्रभावित करने वाले 30 वर्षीय खिलाड़ी को वनडे टीम का कप्तान बनाया जा सकता है।

वनडे टीम की कप्तानी से हटेंगे Rohit Sharma

Rohit Sharma
Rohit Sharma

टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और आईसीसी टी-20 विश्वकप 2024 का खिताब दिलाने वाले कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथ से वनडे की कप्तानी जा सकती है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि रोहित शर्मा को बीसीसीआई वनडे में बतौर कप्तान शामिल करने के मूड में नहीं है।

अब जब भारतीय टीम को साल 2027 में वनडे विश्वकप खेलना है, तब तक हिटमैन 40 साल के हो चुके होंगे। मौजूदा समय में ही उनकी फिटनेस पर सवाल उठ रहे रहे हैं, जिसके चलते वो नियमित रन भी नहीं बना पा रहा है, तो ऐसे में वनडे टीम की कमान भी किसी युवा खिलाड़ी को सौंपी जा सकती है।

यह भी पढ़ें: क्रिकेट की दुनिया के वो 7 बदनाम नाम, जिन्होंने छोटी बच्चियों से किया रेप, लिस्ट में 2 भारतीय

30 वर्षीय दिग्गज को सौंपी जाएगी कमान

अपनी हार्ड हिटिंग के लिए पहचाने जाने वाले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह बीसीसीआई मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को वनडे टीम का कप्तान नियुक्त कर सकती है। हाल ही में रिपोर्टस् सामने आईं थी कि श्रेयस को जल्द ही बीसीसीआई वनडे टीम का कप्तान बना सकती है।

उन्होंने वनडे में काफी शानदार परफॉर्म किया है। श्रेयस अय्यर वनडे विश्वकप 2023 में भारतीय टीम की ओर से रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज रहे थे। वहीं, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में वो टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे।

बतौर कप्तान शानदार रहा प्रदर्शन

इसी के साथ ही उन्होंने अपनी कप्तानी के फैसलों से काफी तारीफें बटोरी हैं। आईपीएल में वो तीन बार अपनी टीम को फाइनल में पहुंचा चुके हैं, जिसमें केकेआर साल 2024 में आईपीएल में जीत भी हासिल की थी। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स को श्रेयस ने फाइनल तक का सफर तय कराया था। मौजूदा समय में श्रेयस वनडे में कप्तानी के सबसे प्रबल दावेदार हैं।

यह भी पढ़ें: दूसरे टेस्ट से पहले यशस्वी जायसवाल को लगा बड़ा झटका, BCCI ने सुनाई बड़ी सजा