Mohammed Shami : भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) किसी पहचान के मोहताज नहीं है। उन्होंने बतौर क्रिकेटर देश की ख्याति को दुनिया में फैलाया है। लेकिन शमी की निजी जिन्दगी काफी उतर-चढ़ाव भरी रही है। शमी की शादी-शुदा जिन्दगी बिखर गई है।
उनकी ही पत्नी हसीन जहां ने उन पर कई गम्भीर आरोप लगाए। इसके लिए उनकी पत्नी ने कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया था और कोर्ट ने अब अपना फैसला सुना दिया है। जिससे शमी की मुसीबतें और बढ़ गई है।
शमी को देने होंगे पत्नी-बेटी को 4 लाख रुपए हर महीने
कोर्ट ने शमी (Mohammed Shami) की पत्नी हसीन जहां की याचिका पर फैसला सुनाते हुए निर्णय दिया है। इस दौरान कोर्ट ने शमी को आदेश देते हुए कहा है कि शमी को हर महीने उनकी बेटी और पत्नी को 4 लाख रुपए हर महीने देने होंगे।
इसके तहत मोहम्मद शमी अपनी पत्नी हसीन जहां को 1.5 लाख रुपये प्रतिमाह और बेटी को 2.5 लाख रुपये प्रतिमाह गुजारा भत्ता देंगे। कोर्ट के आदेश अनुसार यह रकम उनकी बेटी और पत्नी के भरण-पोषण के लिए दी जाएगी।
आदेशानुसार 7 साल पहले से वसूली जाएगी रकम
इतना ही नहीं कोर्ट ने आदेश दिया है कि यह रकम सात साल पहले से वसूल की जाएगी। साथ ही निचली अदालत को छह महीने के भीतर मामले का निपटारा करने का आदेश दिया गया है। यह मामला घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम के तहत दर्ज किया गया था।
शमी (Mohammed Shami) की बेटी भी अपनी मां हसीन जहां के साथ रहती है। हसीन जहां ने अपने और अपनी बेटी के खर्चे के लिए ही कोर्ट में याचिका दायर की थी। जिस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने 1 जुलाई को यह अहम फैसला सुनाया।
क्या है शमी और हसीन का 7 साल पुराना मामला?
आपको बता दें कि मोहम्मद शमी और हसीन जहां की शादी 2014 में हुई थी और 2015 में उनकी बेटी का जन्म हुआ था। दोनों के बीच विवाद 2018 में सार्वजनिक हुआ था। जिसमें शमी (Mohammed Shami) की पत्नी हसीन ने उन पर घरेलू हिंसा और अन्य गंभीर आरोप लगाए थे।
इतना ही नहीं शमी पर दूसरी महिलाओं से संबंध रखने और मैच फिक्सिंग के भी आरोप लगाए थे। हालांकि, इनमें से कोई भी आरोप अभी तक साबित नहीं हो पाया है। मामला अभी तक सुलझा नहीं है और कोर्ट में ही है।
यह भी पढ़ें : विराट कोहली अकेले स्टार नहीं, उनके घर में भी हैं कई टैलेंटेड चेहरे, जानिए फैमिली का पूरा प्रोफाइल