IPL 2026 : चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) में आईपीएल 2026 (IPl 2026) से पहले जल्द ही एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। महेंद्र सिंह धोनी के बाद टीम की कमान किसके हाथों में जाएगी, इस सवाल पर पिछले कुछ समय से अटकलें तेज़ थीं।
लेकिन अब CSK मैनेजमेंट एक ऐसे खिलाड़ी को टीम में लाने की योजना बना रहा है, जो न सिर्फ विकेट के पीछे कमाल दिखाता है, बल्कि जरूरत पड़ने पर कप्तानी भी शानदार तरीके से निभा सकता है।
IPL 2026 में यह खिलाड़ी संभालेगा CSK की कमान
दरअसल, हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स (RR) की कप्तानी करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) हैं,खबरों की मानें तो संजू IPL 2026 में CSK की कप्तानी संभाल सकते हैं।
हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, CSK टीम के एक वरिष्ठ अधिकारी ने क्रिकबज के माध्यम से इस बात के संकेत दिए हैं कि फ्रेंचाइज़ी संजू को IPL 2026 के लिए अपने स्क्वॉड में शामिल करने पर विचार कर रही है और अगर डील पक्की हुई तो संजू टीम के कप्तान भी हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें-विराट कोहली अकेले स्टार नहीं, उनके घर में भी हैं कई टैलेंटेड चेहरे, जानिए फैमिली का पूरा प्रोफाइल
IPL 2025 में सैमसन का प्रदर्शन
आईपीएल 2025 में संजू ने राजस्थान रॉयल्स (RR) की कप्तानी करते हुए कुल 9 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 285 रन बनाए थे। उनका औसत 35.63 रहा और इस सीजन एक अर्धशतक भी जड़ा। उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी 66 रनों की रही, लेकिन RR प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई।
संजू सैमसन ने अब तक IPL में कुल 177 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 4704 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 139.05 रहा है और वे 3 शतक भी जड़ चुके हैं। विकेटकीपिंग, बल्लेबाजी, और कप्तानी—तीनों ही विभागों में वह एक सक्षम खिलाड़ी हैं।
CSK के लिए क्यों बन सकते हैं संजू आदर्श कप्तान?
धोनी के संन्यास के बाद CSK को ऐसे खिलाड़ी की जरूरत है जो शांत दिमाग और ठोस रणनीति के साथ टीम का नेतृत्व कर सके। संजू सैमसन का स्वाभाविक नेतृत्व कौशल, मैदान पर उनका आत्मविश्वास और रणनीतिक सोच उन्हें इस जिम्मेदारी के लिए एक उभरता विकल्प बनाते हैं।
फिलहाल CSK और संजू के बीच कोई औपचारिक करार नहीं हुआ है, लेकिन फ्रेंचाइज़ी के अंदरखाने से जो खबरें आ रही हैं, उससे इतना जरूर साफ है कि CSK आने वाले सीजन में बड़ी रणनीतिक बदलाव की तैयारी कर रही है, जिसमें संजू सैमसन एक अहम चेहरा हो सकते हैं।