Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 को लेकर खबरों का बाजार काफी गरम है। अभी तक एशियाई क्रिकेट परिषद् ने आधिकारिक शेड्यूल का ऐलान नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि खराब राजनैतिक संबंधों और हालिया झड़प के बावजूद भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाना तय है। आइये आपको बताते हैं कि एशिया कप (Asia Cup 2025) कब से शुरू हो सकता है और भारत – पाकिस्तान महामुकाबला किस दिन खेला जाएगा।
इस दिन भिड़ेंगे भारत – पाकिस्तान

स्पोर्ट्स तक ने अपने रिपोर्ट में दावा किया है कि एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) 4 या 5 सितंबर से शुरू होकर 21 सितंबर को फाइनल मुकाबले के साथ समाप्त होगा। वहीं, भारत और पाकिस्तान की टीमें 7 सितंबर को दुबई में आमने-सामने होंगी। गौरतलब है कि एशिया कप (Asia Cup 2025) की मेजबानी भारत के पास है, लेकिन सुरक्षा कारणों ने भारत – पाकिस्तान समेत पाकिस्तान के सभी मैच दुबई में आयोजित करवाया जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें : 26 साल की टीचर ने 16 साल के छात्र के साथ किया सेक्स, फिर अपने साथी कर्मी को भी…..
दोनों टीमों से सीनियर खिलाड़ी गायब
भारत की तरफ से विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा जैसे दिग्गज खिलाड़ी टी20 प्रारूप से संन्यास ले चुके हैं, जबकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी साफ कर दिया है कि बाबर आज़म, मोहम्मद रिजवार और शाहीन अफरीदी जैसे सीनियर खिलाड़ी टी20 प्रारूप में हिस्सा नहीं लेंगे। ऐसे में आइये देखते हैं कि दोनों ही पक्षों की प्लेइंग इलेवन कैसी होगी –
भारत की संभावित प्लेइंग XI:
यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, ईशान किशन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव।
पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग XI:
साहिबजादा फरहान, सैम अयूब, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फखर ज़मान, हसन नवाज, सलमान अली आगा (कप्तान), शादाब खान, मोहम्मद नवाज़, हारिस रऊफ, नसीम शाह, उसामा मीर।
यह भी पढ़ें : भाई बिज़नेस संभालते हैं, भतीजा बना क्रिकेटर, जानिए विराट कोहली के परिवार में कौन क्या करता है?