Australia-Scored-1107-Runs-In-A-Single-Innings

Australia : ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने क्रिकेट के मैदान पर ऐसा तूफान मचाया, जिसे देखकर फैन्स की आंखें खुली की खुली रह गईं। रन ऐसे बरसाए गए जैसे गेंदबाज़ गेंद नहीं, गोलियां फेंक रहे हों! एक-एक शॉट में छक्कों की बरसात और चौकों की बौछार होती रही।

स्कोरबोर्ड पर जब अंतिम आंकड़ा 1107 रन दिखा, तो दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमी हैरान रह गए। इतिहास में दर्ज यह कारनामा दोबारा सबकी ज़ुबान पर आ गया है।

Australia की टीम ने बनाए 1107 रन

Australia

ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीम ने जब स्कोर बोर्ड पर 1107 रन लगा दिये तो हंगामा मच गया, लेकिन जरा रुकिये अभी एक ट्विस्ट बाकी है। दरअसल, यह ऐतिहासिक स्कोर 28 दिसंबर 1926 को बनाया गया था।

ऑस्ट्रेलिया (Australia) की घरेलू टीम विक्टोरिया (Victoria) ने न्यू साउथ वेल्स (New South Wales) के खिलाफ मेलबर्न में 1107 रन बनाए थे। खास बात यह रही कि विक्टोरिया की टीम ऑल आउट हो गई थी, वरना स्कोर और भी आगे जा सकता था।

यह भी पढ़ें-‘जो मर चुका था वो मैदान में कैसे?’…15 साल पहले हुई थी मौत, फिर इंग्लैंड के लिए खेलता दिखा क्रिकेटर!

विक्टोरिया के बल्लेबाज़ पोंसफॉर्ड ने बनाए 352 रन

Australia

विक्टोरिया की बल्लेबाज़ी एक महाकाव्य जैसी रही। ओपनर्स बिल पोंसफॉर्ड (352) और बिल वुडफुल (133) ने पहले विकेट के लिए 375 रन जोड़े। इसके बाद पोंसफॉर्ड ने हंटर हेंड्री (100) के साथ 219 रन की साझेदारी की।

जैक राइडर ने 295 रन की पारी खेली और टीम को 1000 रन के पार पहुंचाया। कुल मिलाकर, टॉप के चार बल्लेबाजों ने शतक ठोके और गेंदबाजों का जीना मुश्किल कर दिया। इनमें से दो बल्लेबाज़ तो तिहरे शतक के करीब पहुंच गए।

न्यू साउथ वेल्स को मिली पारी और 656 रनों से शिकस्त

न्यू साउथ वेल्स की टीम पहली पारी में केवल 221 रन पर सिमट गई थी। दूसरी पारी में 230 रन ही बना सकी। विक्टोरिया ने यह मैच पारी और 656 रन से जीता- जो फर्स्ट क्लास क्रिकेट के इतिहास की सबसे बड़ी जीतों में शामिल है।

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 1000 से ज्यादा रन बनाने का यह रिकॉर्ड अब तक केवल दो बार बना है और दोनों बार विक्टोरिया की टीम ने ही यह कारनामा किया। पहली बार 1922 में तस्मानिया के खिलाफ और फिर 1926 में न्यू साउथ वेल्स के खिलाफ।

आज भी यह स्कोर क्रिकेट इतिहास के सबसे अनोखे अध्यायों में शामिल है, जिसे हर क्रिकेट प्रेमी जानना जरूर चाहेगा। इस पारी ने यह साबित कर दिया कि जब बल्लेबाजों का दिन होता है, तो रिकॉर्ड भी घुटनों पर आ जाते हैं।

यह भी पढ़ें-अंतिम 3 टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग XI का हुआ ऐलान, शुभमन (कप्तान), यशस्वी, केएल राहुल, साई…….