Seven Batsmen Out On Zero
Cricket

Cricket: क्रिकेट के मैदान पर कई रिकॉर्ड बनते हैं और टूटते हैं। मगर कभी – कभी कोई टीम ऐसा कारनामा कर जाती है कि दशकों बाद भी फैंस उसे अपने जहन से नहीं निकाल पाते। आज हम आपको ऐसे ही एक मुकाबले के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे क्रिकेट फैंस आने वाले कई वर्षों तक भुला नहीं पाएंगे।

22 रन बनाकर पूरी टीम ढेर

Scotland
Scotland

22 फरवरी 2004 को चटगाँव के एमए अज़ीज़ स्टेडियम में खेले गए आईसीसी अंडर‑19 वर्ल्ड कप के प्लेट ग्रुप वन मुकाबले में स्कॉटलैंड अंडर‑19 की टीम मात्र 22 रन पर ऑल‑आउट हो गई—और उनके सात बल्लेबाज 0 पर आउट हुए। इस शर्मनाक पारी की शुरुआत इयान यंग (5 रन) के साथ हुई, लेकिन बाकि बल्लेबाजों ने इससे भी बुरा प्रदर्शन दिखाया। 10 विकेट गिरने तक पूरी टीम सिर्फ 22 रन ही जोड़ने में सफल हो पाई।

यह भी पढ़ें : 26 साल की टीचर ने 16 साल के छात्र के साथ किया सेक्स, फिर अपने साथी कर्मी को भी…..

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों ने किया स्कॉटलैंड का सफाया

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से गैरी पुट्लैंड ने 9 ओवर में सिर्फ 9 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए, जबकि कैमरॉन हैकेट ने 8 ओवर में 4 विकेट झटके। स्टीव ओ’कीफे ने भी 2 विकेट हासिल किए। यानी ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज़ों ने घातक प्रदर्शन दिखाते हुए स्कॉटलैंड को ढेर करने में अहम भूमिका निभाई।

7 खिलाड़ी शून्य पर आउट

स्कॉटिश बल्लेबाज़ों की लिस्ट में शून्य पर आउट होने वालों में मोनीब इक़बाल, कासिम फरीद, काइल कोएट्जर, ओमेर हुसैन, रॉस लीयोंस, गॉर्डोन गौड़ी आते हैं। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने केवल 3.5 ओवर खेले और बिना विकेट गंवाए 23 रन बना लिए और ये मैच 10 विकेट से जीत लिया। उनके पास पारी की 277 गेंदें बची थी।

यह भी पढ़ें : भाई बिज़नेस संभालते हैं, भतीजा बना क्रिकेटर, जानिए विराट कोहली के परिवार में कौन क्या करता है

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...