Team India: भारतीय क्रिकेट टीम का शेड्यूल इस साल काफी बिजी रहने वाला है। क्योंकि, शुभमन गिल की अगुवाई में भारत और इंग्लैंड के बीच इन दिनों 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। वहीं इस सीरीज के तुरंत बाद टीम इंडिया (Team India) को बांग्लादेश से 3 मैचों की वनडे सीरीज में भिड़ना है। इस श्रृंखला के लिए भारतीय टीम की स्क्वाड लगभग फाइनल मानी जा रही है। जिसमें कप्तानी की जिम्मेदारी श्रेयस अय्यर के हाथों होगी। इसके अलावा इस श्रृंखला में 5 खिलाड़ियों की टीम इंडिया में वापसी होगी।
श्रेयस अय्यर होंगे कप्तान

साल 2025 में भारतीय टीम पहली बार वनडे सीरीज के लिए किसी देश का दौरा करने वाली है, जबकि बांग्लादेश टूर पर खेली जाने वाली 3 एकदिवसीय श्रृंखला के लिए टीम इंडिया (Team India) श्रेयस अय्यर की कप्तानी में मैदान पर उतर सकती है। अय्यर की कप्तानी में ही केकेआर ने आईपीएल 2024 का खिताब जीता था।
इसके अलावा आईपीएल 2025 में उनकी अगुवाई में ही पंजाब किंग्स की टीम फाइनल में पहुंची थी। जिसके बाद अय्यर कप्तानी के प्रमुख दावेदार माने जा रहे है। वहीं उपकप्तानी की जिम्मेदारी ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों सौंपी जा सकती है।
यह भी पढ़ें: W,W,W,W,W.. शर्मनाक! सात बल्लेबाज जीरो पर आउट, सिर्फ 22 रन पर सिमटी पूरी टीम
इन 5 खिलाड़ियों की होगी वापसी
बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया (Team India) के कई खिलाड़ियों को लंबे समय के बाद वापसी करने का मौका मिल रहा है। जिसमें ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, शिवम दुबे, और आकाशदीप जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल है। आपको बता दें कि ऋतुराज गायकवाड़ और शिवम दुबे की 2024 के बाद वनडे प्रारूप में वापसी हो सकती है। जबकि संजू सैमसन और आकाशदीप साल 2023 के बाद वनडे फॉर्मेट में वापसी की राह दे रहे है। इसके अलावा हार्दिक पांड्या, केएल राहुल, मोहम्मद शमी जैसे खिलाड़ियों की बांग्लादेश श्रृंखला में टीम में वापसी हो सकती है।
बांग्लादेश ODI सीरीज के लिए Team India की 16 सदस्यीय संभावित स्क्वाड
शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल,ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान) श्रेयस अय्यर (कप्तान), केएल राहुल, साईं सुदर्शन, संजू सैमसन, (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, आकाशदीप, मोहम्मद शमी।
डिस्क्लेमर- यह लेखक की निजी राय है कि बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम कुछ ऐसी हो सकती है, हालांकि इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।