666666-Prithvi-Shaws-Bat-Became-The-Death-Knell-For-Bowlers-Wreaked-Havoc-For-50-Overs-Scored-A-Historic-Double-Century

Prithvi Shaw: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) इन दिनों टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। 2018 में शतक के साथ टेस्ट डेब्यू करने वाले शॉ भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए। जिसका कारण उनका खराब फॉर्म रहा। 25 वर्षीय शॉ को चयनकर्ताओं ने कई मौके दिए लेकिन इसके बावजूद शॉ कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और उन्होंने अपने प्रदर्शन से सबको निराश किया।

हालांकि, इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के इंतजार के बीच पृथ्वी शॉ का बल्ला अब गेंदबाजों के लिया काल बन गया है। उन्होंने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए दोहरा शतक जड़ दिया है। तो आइए आपको बताते है, शॉ की इस पारी के बारे में विस्तार से…..

Prithvi Shaw ने जड़ा दोहरा शतक

Prithvi Shaw
Prithvi Shaw

दरअसल हम पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) की जिस पारी की बात कर रहे है , वो उन्होंने साल 2013 में समरसेट के खिलाफ इंग्लैंड के वन-डे कप टूर्नामेंट में नॉर्थम्पटनशायर के लिए खेली थी। इस मैच में शॉ ने 153 गेंदों पर 244 रनों की शानदार पारी खेली थी। जिसमें शॉ के बल्ले से 28 चौके और 11 छक्के निकले थे।

शॉ ने अपने दोहरे शतक के लिए सिर्फ 129 गेंदों का सामना किया। यह उनका नौवां लिस्ट ए शतक था। नॉर्थम्पटनशायर के लिए अपना तीसरा गेम खेलते हुए, शॉ ने 81 गेंदों पर अपना पहला शतक जड़ा था। इस दौरान वें अपना तिहरा शतक पूरा करने से मात्र 56 रनों से चूक गए थे।

यह भी पढ़ें: क्रिकेट का फिनिशर, बना सिस्टम का अफसर! रिंकू सिंह की लगी सरकारी नौकरी, मिलेगी मोटी सैलरी!

बड़ी पारी खेलने में माहिर शॉ

पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) इससे पहले भी बड़ी-बड़ी पारियां खेल चुके हैं। और वें अक्सर ही बड़ी-बड़ी पारियां खेलते हैं और ऐसी पारियों के लिए जाने जाते हैं। मुंबई के पृथ्वी शॉ ने इससे पहले फरवरी 2021 में विजय हजारे ट्रॉफी में पुडुचेरी के खिलाफ नाबाद 227 रन की पारी खेली थी, जो उनका पहला लिस्ट ए दोहरा शतक था। इससे पहले शॉ ने असम के खिलाफ रणजी ट्रॉफी खेल में 379 रनों की विशाल पारी खेली थी। घेरलू क्रिकेट के अपने करियर में शॉ ऐसी कई सारी पारियां खेल चुके हैं। हालांकि, फिर भी उन्हें टीम में जगह नहीं दी जाती है।

Prithvi Shaw क्रिकेट करियर

25 वर्षीय पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने अब तक 58 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं। इन मैचों में उन्होंने 46.02 की शानदार औसत से कुल 4556 रन बनाए हैं। इसमें 13 शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं। बेस्ट स्कोर 379 रन है। उन्होंने भारत के लिए कुल 5 टेस्ट मैच खेले हैं। इन 9 पारियों में उन्होंने 42.37 की औसत से 339 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं। उनका बेस्ट स्कोर 134 है।

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश ODI सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया हुई फाइनल, श्रेयस अय्यर कप्तान, 5 खिलाड़ियों की वापसी