Punjabi Actress'S Father Was Attacked, Miscreants Entered The Hospital And Opened Fire
Punjabi Actress's father was attacked, miscreants entered the hospital and opened fire

Punjabi Actress : पंजाबी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस (Punjabi Actress) के लिए बुरी खबर सामने आ रही है। पंजाबी एक्ट्रेस के पिता पर जानलेवा हमला हुआ है। हमलावरों का दुस्साहस रहा कि उन्होंने अस्पताल में घुसकर ही उनके पिता पर गोलियां चला दी। फ़िलहाल एक्ट्रेस के पिता की हालत नाजुक बताई जा रही है। पहले काफी समय से पंजाबी एक्ट्रेस (Punjabi Actress) के पिता को धमकी मिल रही थी।

Punjabi Actress तानिया के पिता पर जानलेवा हमला

Punjabi Actress

दरअसल हम जिस पंजाबी एक्ट्रेस (Punjabi Actress) कि बात कर रहे है वह और कोई नहीं बल्कि जानी-मानी अभिनेत्री तानिया है और उनके पिता डॉ. अनिल जीत सिंह कंबोज को सरेआम गोली मार दी गई। इस घटना के बाद से उनके पिता स्थानीय अस्पताल में भर्ती हैं। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

अभिनेत्री इस समय काफी मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। शुक्रवार दोपहर को पंजाब के मोगा के कोट इसे खां स्थित उनके क्लीनिक हरबंस नर्सिंग होम में दो अज्ञात लोगों ने घुसकर उन्हें गोली मार दी। उन्हें तुरंत मोगा के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

मरीज बनकर आए थे दो हमलावर

Punjabi Actress

एसएसपी अजय गांधी ने बताया कि सुबह 11 बजे डॉ. अनिलजीत कंबोज अपने हरबंस नर्सिंग होम के केबिन में बैठे थे। इस दौरान दो युवक पेट दर्द की दवा लेने के बहाने आए। दवा लेने के बाद दोनों वहां से चले गए। इसके बाद करीब साढ़े 11 बजे दोनों एक बार फिर नर्सिंग होम पहुंचे और आते ही उन्होंने डॉ. अनिलजीत पर फायरिंग कर दी। दो गोलियां लगने से डॉ. अनिलजीत वहीं गिर पड़े। इसके बाद दोनों पैदल ही वहां से भाग निकले।

आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने कसा शिकंजा

Punjabi Actress

सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है घटना के तुरंत बाद डॉ. कंबोज को मोगा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों की टीम उनकी जान बचाने की कोशिश कर रही है। ताजा जानकारी के अनुसार उनकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है और वह डॉक्टरों की निगरानी में हैं।

इस हमले की जांच में पुलिस और फोरेंसिक टीमें पूरी तरह सक्रिय हो गई हैं। जांच अधिकारियों ने क्लीनिक और उसके आसपास के पूरे इलाके को सील कर दिया है। साथ ही सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।

दु:खद घड़ी में आई तानिया की प्रतिक्रिया

Punjabi Actress

पंजाबी एक्ट्रेस (Punjabi Actress) तानिया के अकाउंट से उनकी टीम ने एक पोस्ट किया है। जिसमें लिखा गया है कि, ‘तानिया और उनके परिवार के लिए यह कठिन समय है। साथ ही यह उनके और उनके परिवार के लिए बेहद महत्वपूर्ण और भावनात्मक समय है। हम मीडिया से अनुरोध करते हैं कि उनकी निजता का सम्मान करें और उन्हें इस प्रक्रिया को समझने के लिए आवश्यक स्थान दें।’

तानिया के पिता को मिल रही थी धमकी

Punjabi Actress

दूसरी ओर वहीं परिवार के एक सदस्य ने बताया कि पंजाबी एक्ट्रेस (Punjabi Actress) के पिता कंबोज को कनाडा स्थित आतंकवादी लखबीर सिंह लांडा से धमकी भरे फोन आ रहे थे। धमकी भरे फोन 2022 से आ रहे थे और फोन करने वाला कम से कम 1 करोड़ रुपये की मांग कर रहा था। उन्होंने आगे बताया कि कंबोज को मोगा पुलिस ने सुरक्षा भी दी थी। लेकिन कुछ महीने पहले एकमात्र गनमैन को हटा दिया गया था।

जानिए कौन है Punjabi Actress तानिया?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ᴛᴀ̶ɴɪᴀ (@taniazworld)

तानिया पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री का जाना-माना नाम है। उनका जन्म झारखंड के जमशेदपुर में हुआ था। फिल्मों में आने से पहले साल 2011 में कॉलेज में मिस अमृतसर का खिताब जीता है। साल 2016 में उन्हें बॉलीवुड फिल्म ‘सरबजीत’ में रोल ऑफर हुआ था लेकिन कुछ कारणों से वह इसे नहीं कर पाई थी।

पंजाबी एक्ट्रेस (Punjabi Actress) तानिया ने साल 2020 में एमी विर्क के साथ सूफना से डेब्यू किया था। इसके बाद वह किस्मत 2 (2021), लेखक (2022), बजरा दा सिट्टा, ओए मखाना, गोड्डे-गोड्डे छा (2023) और हाल ही में इल्ति (2025) में नजर आई थी।

यह भी पढ़ें : ‘तीन दुश्मनों को एक साथ….’ ऑपरेशन सिंदूर पर उपसेना प्रमुख का बड़ा दावा – दुश्मन भी रह गए दंग