Sai-Kishore-Now-Play-Cricket-For-This-Country

Sai Kishore : भारतीय क्रिकेट जगत उस वक्त सन्न रह गया जब टीम इंडिया के उभरते लेफ्ट‑आर्म स्पिनर साई किशोर (Sai Kishore) ने रातों‑रात भारत छोड़ने और विदेश में खेलने का फैसला सुना दिया। घरेलू क्रिकेट में तमिलनाडु की कमान संभाल चुके और हाल ही में रणजी ट्रॉफी के टॉप विकेट‑टेकर्स में रहे साई किशोर के इस फैसले से उनके फैंस भी हैरान हैं, आईये जानते हैं साई किशोर ने आखिर क्यों अचानक से भारत छोड़ने का फैसला कर लिया…

अब इस मुल्क से खेलेंगे Sai Kishore

Sai Kishore

दरअसल साई किशोर (Sai Kishore) ने हमेशा के लिए भारत नहीं छोड़ा है, असलियत में वह इंग्लैंड की प्रतिष्ठित काउंटी चैम्पियनशिप डिवीजन वन में सरे (Surrey) टीम के लिए खेलते नजर आएंगे। लेफ्ट आर्म फिंगर स्पिनर जुलाई के अंत में दो फर्स्ट-क्लास मैच के लिए सरे के साथ जुड़ेंगे।

साई किशोर (Sai Kishore) का पहला मैच स्कारबोरो में हो सकता है, जहां वह अपने पुराने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीममेट रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad), जो अब यॉर्कशायर (Yorkshire) से जुड़े हैं, के खिलाफ उतर सकते हैं।

यह भी पढ़ें-10 साल बाद विंबलडन में दिखा विरुष्का का स्वैग! लेकिन अनुष्का के एक्सप्रेशन पर मच गया बवाल

रेड-बॉल फॉर्मेट में रिकॉर्ड शानदार

साई किशोर का घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने अब तक 46 प्रथम श्रेणी मैचों में 192 विकेट झटके हैं, जिसमें उनकी औसत 23.51 और इकॉनमी 2.76 रही है। 2023-24 की रणजी ट्रॉफी में वे 9 मैचों में 53 विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे।

यही नहीं, उनकी कप्तानी में तमिलनाडु ने पिछले दो रणजी सीज़नों में नॉकआउट चरण तक का सफर तय किया है। साई किशोर ने टीम को मजबूती देने के साथ कई युवा खिलाड़ियों को भी तराशा है। उनकी नेतृत्व क्षमता और गेंदबाजी का संतुलन टीम की सफलता का अहम कारण है।

सरे की चौथी खिताबी जीत में निभा सकते हैं अहम रोल

साई किशोर की मौजूदगी सरे टीम को स्पिन अटैक में गहराई दे सकती है। सरे लगातार तीन बार काउंटी चैंपियनशिप जीत चुकी है और अब उनकी नजरें ‘फोर-पीट’ यानी चौथे खिताब पर टिकी हैं। किशोर के लंबे समय से साथी रहे सुदर्शन भी सरे की दो खिताबी जीत का हिस्सा रह चुके हैं।

हालांकि यह काउंटी कार्यकाल सीमित अवधि के लिए है और 29 जुलाई से 1 अगस्त तक चलने वाले डुरहम के खिलाफ मैच के साथ समाप्त हो जाएगा। इसके बाद वे एक बार फिर भारत लौटेंगे और बुच्ची बाबू टूर्नामेंट में तमिलनाडु की ओर से हिस्सा लेंगे।

यह भी पढ़ें-IPL 2026 से पहले विराट के भतीजे और वीरेंद्र सहवाग के बेटे दिल्ली में हुए शामिल, कम उम्र में लगी बड़ी लॉटरी

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...