Case Filed Against Yash Dayal
Case filed against Yash Dayal

Yash Dayal: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की ओर से खेलने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल सुर्खियों में हैं. गाजियाबाद की एक लड़की ने यश दयाल (Yash Dayal) पर मानसिक और शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है. अब यश दयाल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

आरसीबी के क्रिकेटर यश दयाल पर गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है. इस बीच आगे जानिए यश पाल को कितने साल की सजा और जुर्माना हो सकता है?

क्या है पूरा मामला?

आपको बता दें कि आरसीबी के स्टार तेज गेंदबाज यश दयाल (Yash Dayal) के खिलाफ एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी. महिला ने उन पर शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया था. इस मामले की शिकायत सीएम योगी के कार्यालय में की गई थी, जिस पर यश दयाल से जवाब मांगा गया था, लेकिन अब उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

क्रिकेटर पर लगे ये आरोप

पीड़िता ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि वह पिछले 5 सालों से यश दयाल (Yash Dayal) के साथ रिलेशनशिप में थी. शिकायत में कहा गया था कि यश दयाल उसे शारीरिक और मानसिक रूप से परेशान करता था. पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया है कि यश दयाल उसके अलावा कई अन्य लड़कियों के साथ भी रिलेशनशिप में था। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पीड़ित युवती ने पुलिस को यश दयाल के साथ अपने संबंधों के वॉट्सऐप चैट के स्क्रीनशॉट, वीडियो कॉल और फोटो के सबूत दिए हैं. पीड़िता ने सख्त कार्रवाई की मांग की है.

उधर, यश दयाल के पिता का कहना है कि वह युवती को नहीं जानते। यह समझ से परे है कि इस लड़की ने ये आरोप क्यों लगाए हैं। यश दयाल ने कहा कि लड़की के सभी आरोप झूठे हैं.

कितने साल की हो सकती है जेल?

भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस), 2023 की धारा 69 धोखे या झूठे वादों, खास तौर पर शादी के झूठे वादे के आधार पर यौन संबंध स्थापित करने के अपराध से संबंधित है. इस धारा के तहत अगर कोई व्यक्ति शादी का वादा करके या अन्य कपटपूर्ण तरीकों से किसी महिला के साथ यौन संबंध बनाता है, तो उसे दोषी ठहराया जा सकता है. जबकि अगर उसकी ऐसी कोई मंशा नहीं है तो यह गैर जमानती अपराध की श्रेणी में आता है. अगर यह अपराध साबित हो जाता है तो अधिकतम सजा 10 साल और जुर्माना हो सकता है.

इस धारा में पुरानी भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 375 और 376 के कुछ पहलुओं को शामिल किया गया है, लेकिन यह अधिक विशिष्ट है और आधुनिक शब्दों में परिभाषित है.

Also Read…जुलाई में बजट धमाका! ये 3 फोन 15-17K में दे रहे हैं वो फीचर्स जो पहले 40 हजार में मिलते थे

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...