Cricketer Pension : BCCI टीम इंडिया के खिलाड़ियों को बेहतरीन सुविधाएं और फीस के कई गुना पैसे देता है। हर मैच खेलने के लिए टीम के खिलाड़ियों को हर कैटेगरी के हिसाब से पैसे मिलते है। इतना ही नहीं जो खिलाड़ी रिटायर होते है उनका भी ध्यान BCCI रखता है। क्रिकेटर पेंशन (Cricketer Pension) के माध्यम से वह उन्हें हर महीने कुछ फिक्स अमाउंट देता है।
2004 से खिलाड़ियों को पेंशन देता है BCCI
क्रिकेटर पेंशन (Cricketer Pension) का नियम बोर्ड ने 2004 में लागू किया था। तब बोर्ड ने लगभग 174 पूर्व खिलाड़ियों को 5000 रुपये मासिक पेंशन देने का फैसला किया था। लेकिन अब यह राशि पहले से कहीं ज़्यादा हो गई है। भारतीय टीम के लिए एक मैच खेलने वाले खिलाड़ियों को भी पेंशन मिल सकती है। लेकिन इसके लिए उन्हें घरेलू क्रिकेट में कम से कम 25 प्रथम श्रेणी मैच खेलना ज़रूरी है।
भारत के लिए 1 मैच खेलने वाले को भी मिलती पेंशन
अगर वह खिलाड़ी 25 प्रथम श्रेणी मैच नहीं खेल पाता है और भारत के लिए एक मैच खेलता है तो उसे बीसीसीआई से पेंशन (Cricketer Pension) नहीं मिलेगी। इतना ही नहीं बीसीसीआई पहले 31 दिसंबर 1993 से पहले संन्यास लेने वाले और 25 से ज़्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले सभी टेस्ट क्रिकेटरों को 50 हज़ार रुपये देता था। लेकिन इसे बढ़ाकर अब 70 हजार से ज्यादा कर दिया गया है।
क्या है BCCI द्वारा दी जाने वाली पेंशन का मापदंड?
आइए BCCI के पेंशन (Cricketer Pension) मानदंडों पर एक नज़र डालते है और जानते है कि पूर्व खिलाड़ियों को कितनी पेंशन दी जाती है। महिला क्रिकेटर भी पेंशन के पात्र होते है। जो 10 टेस्ट या उससे ज्यादा टेस्ट मैच खेलती है तो बीसीसीआई अब इन क्रिकेटरों को 52,500 रुपये पेंशन के रूप में देता है।
जबकि 5 से 9 टेस्ट खेलने वाले क्रिकेटरों को 15,000 रुपये मिलते हैं। इस नीति में एक टेस्ट मैच खेलने वाले और 50 टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ियों के बीच कोई भेदभाव नहीं किया गया था।
इतने मैच खेलने पर क्रिकेटरों को मिलती है इतनी पेंशन
पेंशन पाने के लिए पुरुष क्रिकेटरों को कम से कम 25 प्रथम श्रेणी मैच खेलने होते हैं। अगर कोई क्रिकेटर 25 से 49 प्रथम श्रेणी मैच खेलता है। तो उसे 20000 से 30000 रुपये पेंशन (Cricketer Pension) मिलती है।
जबकि 50 से 74 मैच खेलने वालों को 45 हज़ार रुपये मिलते हैं। इसके अलावा 75 या उससे ज़्यादा मैच खेलने वाले पूर्व क्रिकेटरों को 52,500 रुपये मिलते हैं। लेकिन अब यह राशि बढ़ाकर 70,000 रुपये कर दी गई है।
यह भी पढ़ें : Cricketer: क्रिकेट जगत में आया भूचाल, एयरपोर्ट पर 9KG ड्रग के साथ गिरफ्तार हुआ ये बल्लेबाज