Cricket-Bowler-Out-Whole-Team-In-6-Balls

Cricket : W, W, W, W, W, W… इतना खतरनाक ओवर कभी नहीं देखा होगा, गेंदबाज़ ने 6 बॉल में पूरी टीम उड़ा दी — ये कोई मज़ाक नहीं, बल्कि क्रिकेट (Cricket) के इतिहास में दर्ज हो चुका एक ऐसा अनोखा पल है जिस पर यकीन करना मुश्किल है। क्रिकेट में आपने हैट्रिक देखी होगी, चार विकेट वाले ओवर भी देखे होंगे, लेकिन क्या कभी सोचा है कि कोई गेंदबाज़ छह गेंदों में छह विकेट ले सकता है? लेकिन ऐसा हुआ है,,,आइये जानते हैं किसने ये इतिहास लिखा है…

Cricket के अजूबों की कोई कमी नहीं

Cricket

क्रिकेट (Cricket) को हमेशा से ही अनिश्चितताओं का खेल कहा गया है। कभी आखिरी बॉल पर मैच पलट जाता है, तो कभी कोई युवा खिलाड़ी ऐसी पारी खेल जाता है, जिस पर यकीन करना मुश्किल हो जाता है।

युवराज के छह गेंदों में छह छक्के और 14 साल के वैभव सूर्यवंशी का आईपीएल में शतक जैसे कारनामे तो आपने सुने ही होंगे। लेकिन आज जो कहानी सामने आई है, वह शायद अब तक का सबसे खतरनाक गेंदबाज़ी ओवर है।

यह भी पढ़ें-IND vs ENG: मैनचेस्टर टेस्ट से बाहर होंगे जसप्रीत बुमराह, ये गेंदबाज बनेगा रिप्लेसमेंट

गेंदबाज़ ने 6 बॉल में उड़ा दी पूरी टीम

दरअसल लंकाशायर की टीम ने ये चमत्कार कर दिखाया। 4 जुलाई को नॉर्थैम्पटनशायर के खिलाफ खेलते हुए एक गेंदबाज़ ने लगातार चार विकेट लिए, जिसमें हैट्रिक भी शामिल थी। पर हैरानी तब हुई जब अगले ही मैच में टीम ने शुरुआत की और शुरुआती दो गेंदों पर फिर से दो विकेट गिरा दिए।

इनमें से चार विकेट मार्क वुड ने अपने नाम किए, जिसमें उनकी हैट्रिक शामिल रही। बाकी दो विकेट दूसरे गेंदबाज के खाते में गए, मतलब कि 4 विकेट किसी एक गेंदबाज ने ली और बाकी दो विकेट किसी दूसरे गेंदबाज ने ली।

लेकिन लंकाशायर टीम के नाम ये अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हो गया—लगातार 6 गेंदों में 6 विकेट। यह पल क्रिकेट प्रेमियों के लिए किसी सपने से कम नहीं था, जिसने सभी को हैरानी में डाल दिया।

क्रिकेट इतिहास का सबसे घातक ओवर – बना विश्व रिकॉर्ड

लंकाशायर के इस ऐतिहासिक ओवर ने क्रिकेट (Cricket) के रिकॉर्ड बुक में एक नया अध्याय जोड़ दिया है। लगातार छह गेंदों पर छह विकेट गिरने का यह कारनामा अब तक दुनिया के किसी भी मैच में नहीं देखा गया था। इस रिकॉर्ड ने क्रिकेटप्रेमियों को चौंका दिया।

इस एक ओवर ने न सिर्फ विरोधी टीम की उम्मीदें तोड़ीं, बल्कि दर्शकों को भी झकझोर कर रख दिया। बल्लेबाज़ों को समझ ही नहीं आया कि अगली गेंद कहां गिरेगी और कब उनका विकेट उखड़ जाएगा। ऐसी सटीक, आक्रामक गेंदबाज़ी ने क्रिकेट के रोमांच को एक नई ऊंचाई दे दी।

यह भी पढ़ें-वैभव सूर्यवंशी ने छोड़ दी पढ़ाई, अब एक मैच से कमा रहे हैं लाखों, जानें भारतीय खिलाड़ी के बारे में सबकुछ

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...