Rohit – Virat: भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम इन दिनों इंग्लैंड के दौरे पर है। जहां दोनों देशों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। यह विराट कोहली और रोहित शर्मा के रेड बॉल क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने के बाद भारत की पहली श्रृंखला है। ऐसे में फैंस दोनों दिग्गजों को काफी याद कर रहे हैं। इसी बीच रोहित और विराट के युग में भारतीय टीम ने जो बुलंदियां हासिल की थी। उनकी भी चर्चा की जा रही है।
Rohit – Virat युग में मिली थी ऐतिहासिक जीत

टीम इंडिया को अक्टूबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ घर पर टेस्ट सीरीज खेलनी है। कैरेबियाई टीम के खिलाफ बीते कुछ सालों में भारत ने अपना वर्चस्व पूरी तरह से स्थापित किया है। खासकर रोहित शर्मा और विराट कोहली के नेतृत्व में इंडिया ने कैरेबियाई ज़मीन पर भी ऐतिहासिक जीतें दर्ज की हैं। साल 2018 से लेकर 2023 तक खेले गए भारत-वेस्टइंडीज के पांच टेस्ट मुकाबलों में से भारत ने चार मैचों में धमाकेदार जीत दर्ज की, जबकि एकमात्र टेस्ट मैच ड्रॉ रहा।
यह भी पढ़ें- रोहित-कोहली आउट, गिल कप्तान, रजत, रिंकू…….अफगानिस्तान के खिलाफ 3 ODI के लिए टीम इंडिया में कई नए चेहरे
भारत का शानदार रिकॉर्ड

साल 2018 में भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू मैदान पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज 2-0 से जीती थी। इस सीरीज़ में विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने हर विभाग में बेहतरीन प्रदर्शन किया। बल्लेबाजों से लेकर गेंदबाजों तक, हर किसी ने अपना योगदान दिया और दोनों टेस्ट एकतरफा अंदाज़ में अपने नाम किए।
इसके बाद 2019 में भारत वेस्टइंडीज के दौरे पर गया, जहां विराट कोहली की कप्तानी में एक बार फिर भारत ने 2-0 की क्लीन स्वीप की। इस सीरीज़ में हनुमा विहारी का शानदार शतक और जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाज़ी ने टीम को जीत दिलाई। खास बात यह रही कि वेस्टइंडीज की मजबूत बल्लेबाजी भी भारतीय तेज़ गेंदबाज़ों के आगे टिक नहीं पाई।
हिटमैन ने भी दिखाया जलवा
वहीं, 2023 में रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारत ने फिर वेस्टइंडीज का दौरा किया। इस सीरीज़ का पहला टेस्ट बारिश की वजह से ड्रॉ रहा, लेकिन दूसरे मुकाबले में भारत ने एक बार फिर अपना दबदबा दिखाते हुए जीत दर्ज की और सीरीज़ 1-0 से अपने नाम कर ली। यशस्वी जायसवाल ने डेब्यू टेस्ट में दोहरा शतक लगाकर सबका ध्यान खींचा, जबकि रविचंद्रन अश्विन ने गेंद से कमाल दिखाया।
रोहित-विराट युग ने भारतीय टेस्ट क्रिकेट को स्थिरता और आक्रामकता दोनों दी है, जिससे टीम ने लगातार सफलता हासिल की।