The Whole Team Collapsed For 3 Runs, The Whole World Laughed At England'S Defeat
Cricket Record

England: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय इंग्लैंड दौरे पर है। जहां दोनों देशों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। मेजबान इंग्लैंड (England) फिलहाल श्रृंखला में 2 – 1 से आगे है और मैनचेस्टर में खेले जा रहे चौथे टेस्ट में भी इंग्लैंड की पकड़ मजबूत नजर आ रही है। मगर इसी बीच इंग्लिश टीम के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया, जिसके चलते पूरी दुनिया में उनका मजाक बन रहा है। आइये आपको इस मामले की विस्तार से जानकारी देते हैं।

England ने बना शर्मनाक रिकॉर्ड

Cricket Record

इंग्लैंड (England) की घरेलू क्रिकेट में एक ऐसा मुकाबला देखने को मिला जिसने क्रिकेट फैंस को हैरान करने के साथ – साथ हंसी से लोटपोट भी कर दिया है। चेशायर लीग थर्ड डिविजन में खेले गए इस मुकाबले में हैसलिंगटन और विर्रल क्रिकेट क्लब के बीच कुछ ऐसा हुआ जो शायद ही क्रिकेट इतिहास में पहले कभी हुआ हो। इस मैच में न केवल एक टीम पांच गेंदों में पांच विकेट गंवा बैठी, बल्कि पूरी की पूरी टीम सिर्फ 3 रन पर ढेर हो गई!

क्रिकेट से जुड़ी अन्य खबरें यहाँ पढ़ें

हैसलिंगटन ने रच दिया इतिहास

इस अजीबोगरीब T20 मुकाबले में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए हैसलिंगटन की टीम ने 108 रन बनाए। यह स्कोर T20 फॉर्मेट में कुछ खास अच्छा नहीं माना जाता है, और लगा कि विर्रल क्लब आसानी से इस लक्ष्य का पीछा कर लेगा। लेकिन असली ड्रामा तो दूसरी पारी में शुरू हुआ। जब बल्लेबाज एक के बाद एक अपना आत्मसमर्पण करते चले गए।

डक पर आउट हुए 10 बल्लेबाज़!

छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी विर्रल की शुरुआत ही बेहद खराब हुई। या कहे विर्रल अपनी पारी की शुरुआत ही नहीं सकी। उनके 10 बल्लेबाज़ बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। आखिरी बल्लेबाज़ हॉब्सन ने किसी तरह एक रन बनाया, और टीम को कुल 3 रन तक पहुंचाया, जिनमें से 2 रन एक्स्ट्रा के जरिये मिले थे। इस विनाशकारी गेंदबाज़ी का श्रेय जाता है इस्टेड और ग्लेडिल को, जिन्होंने क्रमशः 6 और 4 विकेट चटकाए।

यह भी पढ़ें-  प्यार में पागल पत्नी ने दो बार खिलाया जहर, पहले दही में फिर खिचड़ी में……पति को मारा और पछतावा तक नहीं

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...