IPL 2026 : आईपीएल 2026 के मिनी नीलामी में बहुत समय बच हुआ है, उसके बावजूद अभी से आगामी संस्करण को लेकर एक्सपर्ट्स और फैंस के बीच खूब चर्चा हो रही है। इस बीच आईपीएल में एक फ्रेंचाईजी की कप्तानी करने वाले टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी ने घरेलू टीम की कप्तानी छोड़कर सबको चौंका दिया है। बताते चलें उन्होंने अभी आईपीएल फ्रेंचाईजी की नहीं बल्कि अपनी डोमेस्टिक टीम की कप्तानी छोड़ी है। आगे हम स्टार खिलाड़ी के बारें में विस्तार चर्चा करेंगे।
धाकड़ खिलाड़ी ने छोड़ी टीम की कप्तानी

सभी फ्रेंचाईजियाँ इन दिनों आईपीएल 2026 (IPL 2026) के मिनी नीलामी की तैयारियों में जुटी हुई है, इस बीच कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने अपनी डोमेस्टिक टीम मुंबई की कप्तानी छोड़ दी है। दिग्गज खिलाड़ी के अनुसार अब युवा कप्तान के तैयार होने का समय है। पिछले साल इनकी कप्तानी में टीम ने रणजी ट्रॉफी जैसे बड़े ईवेंट में जीत हासिल की थी। डोमेस्टिक क्रिकेट में भले ही इन्होंने कप्तानी छोड़ दी लेकिन आईपीएल टीम केकेयर के कप्तानी को लेकर कोई बयान नहीं दिया है। धाकड़ खिलाड़ी को आईपीएल 2025 के मेगा नीलामी में अपने टीम में शामिल कर केकेआर की टीम ने इन्हे अपना कप्तान बनाया था।
छिन सकती है IPL 2026 में टीम की कप्तानी
एक तरफ जहां अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने घरेली टीम मुंबई की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है, जिसके बाद से उनके आईपीएल में केकेआर के कप्तानी को लेकर भी चर्चा शुरू हो गई है। दरअसल इनकी कप्तानी में आईपीएल 2025 के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। टीम प्लेऑफ़ से पहले ही बाहर हो गई थी, जिसकी वजह से ऐसा कहा जा रहा है की आईपीएल 2026 (IPL 2026) में दिग्गज खिलाड़ी को हटाकर फ्रेंचाईजी किसी अन्य खिलाड़ी को कप्तान बना सकती है।
यह भी पढ़ें : एशिया कप 2025 से बाहर होने के बाद मोहम्मद रिज़वान ने छोड़ा पाकिस्तान, अब इस देश से खेलेंगे क्रिकेट
ऐसा रहा है है आईपीएल में प्रदर्शन
टीम इंडिया के धाकड़ खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे के आईपीएल करियर पर नजर डालें इनके आँकड़े कमाल के रहे है। स्टार प्लेयर ने अब तक 198 मैच खेले है, इस दौरान 183 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 30.49 की औसत से 5032 रन बनाएं है। धाकड़ खिलाड़ी के बल्ले से आईपीएल में 2 शतक और 33 अर्धशतक निकले है। 105 रनों की नाबाद पारी इनके आईपीएल करियर की सबसे बेहतरीन पारी रही है। ऐसा माना जा रहा है आईपीएल 2026 (IPL 2026) में भले ही केकेआर इन्हे अपने टीम का कप्तान न बनाएं लेकिन बतौर बल्लेबाज रिटेन कर सकती है।