Rahane'S Team India'S Playing Xi For Asia Cup 2025, A Surprise Entry, Sanju Out
Rahane's Team India's playing XI for Asia Cup 2025, a surprise entry, Sanju out

Team India’s playing XI: एशिया कप 2025 के आगाज से पहले ही टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन को लेकर चर्चा तेज हो गई हैं। तमाम क्रिकेट एक्सपर्ट्स और पूर्व खिलाड़ी इस मेगा इवेंट के लिए अपनी- अपनी पसंदीदा प्लेइंग XI (Team India’s playing XI) का चयन कर रहे है।

इसी कड़ी में भारतीय टीम के पूर्व उपकप्तान और अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने अपनी नजर में भारत की बेस्ट प्लेइंग XI का चयन किया है। रहाणे के चयन ने हर किसी को चौंका दिया है। क्योंकि इसमें एक खिलाड़ी की सरप्राइज  एंट्री हुई है, वही विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को बाहर किया गया है।

गिल- अभिषेक को ओपनिंग की जिम्मेदारी

Team India'S Playing Xi
Team India’S Playing Xi

भारतीय दिग्गज खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे ने एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया की जिस प्लेइंग 11 (Team India’s playing XI) का चयन किया है, उसने उन्होंने ओपनिंग की जिम्मेदारी युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा को सौंपी है।

अभिषेक को प्लेइंग इलेवन में शामिल करना सबसे बड़ा सरप्राइज माना जा रहा है, क्योंकि वे हाल ही में डेब्यू के बाद से सीमित अवसरों में प्रभावी प्रदर्शन कर चुके हैं।

तीसरे नंबर पर रहाणे ने तिलक वर्मा पर भरोसा जताया है, जो अपने आक्रामक अंदाज़ के लिए पहचाने जाते हैं। इसके बाद चौथे नंबर पर कप्तान सूर्यकुमार यादव और पांचवें नंबर पर उपकप्तान हार्दिक पंड्या को जगह दी गई है।

यह भी पढ़ें: T20 वर्ल्डकप के बाद से बेंच पर सड़ रहा भारत का सबसे घातक खिलाड़ी, वजह आगरकर की जिद

संजू सैमसन को किया बाहर

रहाणे ने अपनी प्लेइंग XI (Team India’s playing XI) में विकेटकीपर के तौर पर जीतेश शर्मा को शामिल किया हैं। यही वह फैसला है जिसने संजू सैमसन को टीम से बाहर कर दिया है। रहाणे के मुताबिक, जितेश की हिटिंग क्षमता और तेज़ रन बनाने का अंदाज़ उन्हें टी20 प्रारूप में बेहतर विकल्प बनाता है।

वहीं ऑलराउंडर के रूप में अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया गया है, जो बल्लेबाज़ी के साथ-साथ किफायती गेंदबाज़ी भी कर सकते हैं।

गेंदबाजी विभाग में इन खिलाड़ियों पर जताया भरोसा

रहाणे ने अपनी प्लेइंग XI (Team India’s playing XI) में गेंदबाजी विभाग में अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह पर भरोसा जताया है। इसके अलावा स्पिनर के तौर पर उन्होंने कुलदीप यादव को मौका दिया है। अंतिम स्थान के लिए रहाणे ने दो विकल्प दिए हैं मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती या फिर युवा तेज़ गेंदबाज़ हर्षित राणा। यह चयन पिच और परिस्थितियों पर निर्भर करेगा।

रहाणे की यह प्लेइंग XI सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। कई फैंस ने संजू सैमसन को बाहर किए जाने पर निराशा जताई है, जबकि कुछ लोग मानते हैं कि जितेश शर्मा मौजूदा फॉर्म और स्ट्राइक रेट के हिसाब से बेहतर ऑप्शन है।

यह भी पढ़ें: एशिया कप 2025 में कौन होंगे टीम इंडिया के ओपनर, कोच गंभीर ने किए नाम तय

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...