BCCI: टी20 इंटरनेशनल और वनडे से संन्यास ले चुके रोहित शर्मा के वनडे भविष्य को लेकर अटकलें तेज़ हैं, खासकर उनकी कप्तानी को लेकर। सोशल मीडिया और कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि बीसीसीआई (BCCI) ने उनकी जगह किसी नए कप्तान की तलाश शुरू कर दी है। सबसे ज़्यादा चर्चा जिस नाम को लेकर हो रही थी, वो था श्रेयस अय्यर का। कई फैंस को लगने लगा था कि 2027 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिहाज़ से यह अगला बड़ा कदम होगा। लेकिन अब खुद बोर्ड ने इस पर बड़ा बयान देकर इन सारी अफ़वाहों पर ब्रेक लगा दिया है।
BCCI ने दी सफाई

दरअसल, हाल ही में बीसीसीआई (BCCI) सचिव देवजीत सैकिया ने एक इंटरव्यू में इन अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा, “मेरे लिए ये खबर नई है। इस तरह की किसी कप्तानी चर्चा की पुष्टि नहीं की जा सकती।” इस बयान के बाद साफ हो गया कि अभी तक बोर्ड ने फिलहाल रोहित शर्मा की जगह किसी और को वनडे टीम का अगला कप्तान बनाने पर अंतिम फैसला नहीं किया है।
क्रिकेट से जुड़ी अन्य खबरें यहाँ पढ़ें
शुभमन गिल पर खेला जाएगा दांव?
हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स में शुभमन गिल को भविष्य के कप्तान के रूप में तैयार करने की चर्चा भी की गई थी, लेकिन बीसीसीआई (BCCI) की ओर से उस पर भी कोई आधिकारिक रुख सामने नहीं आया है। मगर टी20I में गिल को उपकप्तान बनाना बता रहा है कि उन्हें ही भविष्य के कप्तान के रूप में देखा जा रहा है। फिर भी बोर्ड किसी भी तरह की जल्दबाजी से अपना बचाव करता हुआ नजर आ रहा है।
BCCI का मास्टर प्लान!
बोर्ड की प्राथमिकता फिलहाल स्थिरता बनाए रखने की है, न कि जल्दबाज़ी में कप्तानी सौंपने की। कुल मिलाकर, अभी कप्तानी को लेकर कोई बड़ा बदलाव नहीं होने जा रहा है। रोहित शर्मा का अनुभव और नेतृत्व टीम के लिए अनमोल है, और जब तक BCCI आधिकारिक घोषणा नहीं करता, तब तक सभी अटकलें सिर्फ कयास ही मानी जाएंगी। वहीं, अगले कप्तान की रेस में फिलहाल शुभमन गिल का नाम सबसे आगे है।
यह भी पढ़ें: आखिर क्यों झुका BCCI? इन 4 वजह से पाकिस्तान के साथ एशिया कप 2025 खेलने को हुआ राजी