Team India'S Star Drowned In Friendship With Rohit Sharma, Was Forced To Retire
Team India

Team India: भारतीय क्रिकेट के इतिहास में कई ऐसे खिलाड़ी हुए हैं जिन्होंने अपने बल्ले से टीम को गौरव दिलाया, लेकिन वक्त और हालात ने उन्हें मैदान से दूर कर दिया। ऐसा ही एक खिलाड़ी था, जिसने रोहित शर्मा के साथ मिलकर ओपनिंग की नई परिभाषा लिखी। दर्शकों के बीच उनकी जोड़ी इतनी मशहूर थी कि विपक्षी टीमें सिर्फ उनका नाम सुनकर कांप उठती थीं। लेकिन उसी दोस्ती और बदलते हालात की वजह से इस खिलाड़ी का करियर समय से पहले ही खत्म हो गया और अंत में उसे मजबूरन संन्यास लेना पड़ा।

इस खिलाड़ी ने लिया संन्यास

Team India
Team India

हम बात कर रहे हैं शिखर धवन की, जिन्हें क्रिकेट जगत ‘गब्बर’ के नाम से जानता है। धवन और रोहित की जोड़ी को 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी से लेकर 2019 वर्ल्ड कप तक भारत का सबसे भरोसेमंद ओपनिंग जोड़ी माना गया। धवन ने कई बार बड़े टूर्नामेंट्स में सेंचुरी लगाकर भारत को शानदार शुरुआत दी, वहीं रोहित ने उनका साथ निभाते हुए सफलता हासिल की। दोनों की दोस्ती मैदान पर ही नहीं, मैदान के बाहर भी उतनी ही गहरी थी।

लेकिन क्रिकेट की दुनिया में अक्सर कहा जाता है कि यहां सिर्फ दोस्ती नहीं, बल्कि प्रदर्शन और टीम कॉम्बिनेशन मायने रखता है। रोहित शर्मा जब भारतीय टीम के कप्तान बने, तब नई ओपनिंग जोड़ियों पर काम शुरू हुआ। शुभमन गिल और ईशान किशन जैसे युवा खिलाड़ियों को मौके मिले और धवन धीरे-धीरे टीम इंडिया (Team India) से बाहर होते गए। धवन चयनकर्ताओं और मैनेजमेंट की पहली पसंद नहीं रहे और रोहित के करीबी होने के बावजूद उन्हें कोई दूसरा मौका नहीं मिला।

क्रिकेट से जुड़ी अन्य खबरें यहाँ पढ़ें

आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में जारी रखा संघर्ष

धवन ने टीम इंडिया (Team India) में वापसी के लिए आईपीएल और घरेलू क्रिकेट का सहारा लिया। कई मैचों में रन बनाकर उन्होंने यह साबित भी किया कि उनमें अब भी दम है। लेकिन भारतीय क्रिकेट में युवाओं की भरमार और भविष्य की तैयारी के चलते धवन को लगातार नज़रअंदाज़ किया जाता रहा। कप्तान और चयनकर्ताओं की रणनीति में उनके लिए कोई जगह नहीं बची। आखिरकार, लंबे इंतजार और असफल कोशिशों के बाद धवन को संन्यास का ऐलान करना पड़ा। 38 साल के इस बल्लेबाज ने मान लिया कि अब उनके लिए टीम इंडिया (Team India) के दरवाजे पूरी तरह बंद हो चुके हैं। एक समय भारतीय क्रिकेट का ‘गब्बर’ कहलाने वाला ये खिलाड़ी अपने ही दोस्त और हालात की वजह से हाशिए पर चला गया।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के लिए झटका, शुभमन गिल का Yo-Yo टेस्ट नाकाम, जानें आगे क्या होगा

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...