Akshar Patel Will Lose Captaincy Of Delhi Capitals, Rr Player Will Become The New Captain
Delhi Capitals

Delhi Capitals: आईपीएल 2026 भले ही अभी काफी महीनों दूर हो, लेकिन टीमों के अंदरूनी समीकरण अभी से बदलते नज़र आ रहे हैं। दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कैंप से खबर है कि फ्रेंचाइज़ी इस बार अक्षर पटेल को कप्तानी से हटाकर नया कप्तान नियुक्त कर सकती है। इस रेस में राजस्थान रॉयल्स का खिलाड़ी सबसे आगे है। आइये आपको बताते हैं कि कौन बन सकता है दिल्ली का नया कप्तान और अक्षर पटेल को क्यों हटाया जा सकता है।

दिल्ली की नजर इस खिलाड़ी पर

Delhi Capitals
Delhi Capitals

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के नए कप्तान की रेस में संजू सैमसन का नाम सबसे आगे बताया जा रहा है। संजू सैमसन ने पिछले कुछ सालों में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी संभालते हुए टीम को कई बार प्लेऑफ़ तक पहुंचाया। उनका शांत स्वभाव और आक्रामक बल्लेबाजी दोनों ही गुण उन्हें आईपीएल का भरोसेमंद कप्तान बनाते हैं। यही कारण है कि अब दिल्ली की मैनेजमेंट उन्हें टीम का नया चेहरा बनाने की प्लानिंग कर रही है।

क्रिकेट से जुड़ी अन्य खबरें यहाँ पढ़ें

अक्षर पटेल की कप्तानी पर सवाल

पिछले सीज़न में अक्षर पटेल की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा। टीम मिड-टेबल में खत्म हुई और संयोजन को लेकर कई सवाल उठे। मैनेजमेंट अब ऐसे कप्तान की तलाश में है जो टीम को स्थिरता और निरंतरता दे सके।

राजस्थान छोड़ सकते हैं संजू?

पिछले कुछ समय से ऐसी रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं कि संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स को छोड़ने के मूड में हैं। बताया जा रहा है कि फ्रेंचाइज़ी की रणनीतियों और लंबे समय से खिताब न जीत पाने से वे पूरी तरह संतुष्ट नहीं हैं। ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) उनके लिए एक नया और बड़ा मंच साबित हो सकता है। अगर वे राजस्थान को छोड़कर दिल्ली से जुड़ते हैं, तो यह आईपीएल ट्रांसफर मार्केट की सबसे बड़ी ख़बर होगी।

यह भी पढ़ें: संन्यास लेने के बाद आर अश्विन छोड़ेंगे भारत, अब इस विदेशी टीम के लिए खेलेंगे क्रिकेट

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...