Robin Uthappa: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने आखिरकार सालों बाद इस राज से पर्दा उठा दिया कि उनकी और विराट कोहली की दोस्ती में दरार क्यों आई थी। दोनों लंबे समय तक टीम इंडिया का हिस्सा रहे और ड्रेसिंग रूम शेयर किया, लेकिन एक इंटरव्यू ने उनके रिश्ते को प्रभावित कर दिया। आइये इस मामले को विस्तार से जानते हैं।
कप्तानी पर सवाल से बिगड़े रिश्ते

उथप्पा (Robin Uthappa) ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में खुलासा किया कि 2019 वर्ल्ड कप के दौरान कोहली की कप्तानी पर उनके दिए गए बयान ने दोनों के बीच दूरी पैदा कर दी थी। उस समय उथप्पा ने चयनकर्ताओं द्वारा अंबाती रायुडू को टीम से बाहर रखने और उनकी जगह विजय शंकर को शामिल करने के फैसले की आलोचना की थी। साथ ही उन्होंने युवराज सिंह को लेकर भी कहा था कि टीम मैनेजमेंट ने उन्हें सम्मानजनक विदाई नहीं दी।
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6…..220 किलो का ‘राक्षस बल्लेबाज, जिसने टी20 में ठोका दोहरा शतक, हिला दिया मैदान
“मुझे पहले विराट से बात करनी चाहिए थी” – उथप्पा
उथप्पा (Robin Uthappa) ने अब स्वीकार किया कि उनकी टिप्पणियों का मकसद कोहली को टारगेट करना नहीं था, बल्कि वह अपनी राय रख रहे थे। फिर भी इसका असर उनके और विराट के रिश्ते पर पड़ा। उन्होंने कहा,
“उस बातचीत का इरादा विराट कोहली पर निशाना साधना नहीं था। मैंने बस सवाल का जवाब दिया, लेकिन मुझे अहसास हुआ कि इसका असर हमारी दोस्ती पर पड़ा। बाद में जब मैंने उनसे बात की तो समझ आया कि मुझे पहले ही निजी तौर पर उनसे ये बात करनी चाहिए थी।”
‘बड़ी सीख मिली’ – Robin Uthappa
उथप्पा ने माना कि अपनी राय रखना गलत नहीं है, लेकिन किसी करीबी साथी के बारे में राष्ट्रीय मंच पर बोलने से पहले उससे व्यक्तिगत तौर पर चर्चा करना ज़रूरी होता है। उन्होंने कहा कि इस घटना ने उन्हें संवेदनशीलता और रिश्तों की अहमियत की बड़ी सीख दी।
“हर किसी को अपनी लीडरशिप स्टाइल और राय रखने का अधिकार है। लेकिन मुझे लगता है कि नेशनल टेलीविजन पर इस बारे में बोलने से पहले मुझे विराट से सीधे बात करनी चाहिए थी। यही एक खिलाड़ी और साथी के प्रति सही संवेदनशीलता होती है।”