After Ashwin'S Retirement, Csk Is Looking For A New Spinner, Eyes On These 3 Players
CSK

CSK: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए रविचंद्रन अश्विन हमेशा से एक अहम स्पिनर रहे हैं। लेकिन उनके संन्यास के बाद टीम मैनेजमेंट अब नए विकल्पों की तलाश में जुट गया है। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के मार्गदर्शन में सीएसके (CSK) हमेशा से स्पिनर्स पर भरोसा करती आई है और इस बार फ्रेंचाइज़ी तीन खास खिलाड़ियों पर अपनी निगाहें बनाए हुए है। आइये आपको बताते हैं कि अगले सीजन से पहले पीली जर्सी वाली टीम किन खिलाड़ियों को अपने खेमे में शामिल कर सकती है –

Chennai Super Kings
Chennai Super Kings

1. वॉशिंगटन सुंदर

भारतीय ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर इस लिस्ट में सबसे मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं। उनकी ऑफ-स्पिन गेंदबाजी पावरप्ले में काफी असरदार होती है और बल्ले से भी वे टीम को निचले क्रम में मजबूती देते हैं। सुंदर का घरेलू क्रिकेट का अनुभव और टी20 इंटरनेशनल में प्रदर्शन उन्हें सीएसके (CSK) की स्पिन डिपार्टमेंट का लीड चेहरा बना सकता है। पिछले सीजन गुजरात ने उन्हें पर्याप्त मौके नहीं दिए थे। ऐसे में अगले सीजन खुद चेन्नई में आने की इच्छा जाहिर कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: शुभमन गिल-शिवम दुबे आउट, नहीं खेल पाएंगे एशिया कप, सूर्या-गंभीर ने चुने नए ट्रम्प कार्ड

2. जॉर्डन कॉक्स

इंग्लैंड के युवा क्रिकेटर जॉर्डन कॉक्स एक उभरते हुए स्टार हैं। उनकी विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी के अलावा, उनके पास गेंद से सरप्राइज देने की क्षमता भी है। सीएसके (CSK) की रणनीति हमेशा से ऐसे खिलाड़ियों पर रही है, जो मल्टी-डायमेंशनल रोल निभा सकें। कॉक्स टीम के लिए फ्यूचर इन्वेस्टमेंट साबित हो सकते हैं।

3. कैमरून ग्रीन

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन भले ही मुख्य रूप से अपनी बैटिंग और तेज गेंदबाजी के लिए जाने जाते हों, लेकिन उनके पास पार्ट-टाइम स्पिन का विकल्प भी है। साथ ही उनकी हिटिंग क्षमता उन्हें एक अतिरिक्त फायदा देती है। 5 बार की आईपीएल चैंपियन सीएसके (CSK) ऐसे खिलाड़ियों को हमेशा प्राथमिकता देती है, जो टीम को बैलेंस दें, और ग्रीन उस सूची में फिट बैठते हैं।

कुल मिलाकर, अश्विन के बाद CSK को अपनी टीम में नई जान डालने की ज़रूरत है और ये तीनों खिलाड़ी टीम की रणनीति में फिट बैठते नजर आ रहे हैं।

क्रिकेट से जुड़ी अन्य खबरें यहाँ पढ़ें

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...