Actress: हमारा पड़ोसी देश नेपाल इस समय काफ़ी मुश्किलों में है. इसकी वजह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लगा प्रतिबंध है, जिसके ख़िलाफ़ वहाँ ज़ोरदार आंदोलन चल रहा है. इसमें कई लोगों की जान जा चुकी है. हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री (Actress) ने इस घटना पर एक भावुक नोट शेयर किया है. तो इसी बीच आइए जानें कौन है वो एक्ट्रेस जिसने नेपाल से आकर बॉलीवुड में मचाया तहलका फिर भी अकेली गुजार रहीं?
कौन हैं ये Actress?
View this post on Instagram
आपको बता दें कि ये कोई और एक्ट्रेस (Actress) नहीं बल्कि मनीषा कोइराला हैं. मनीषा कोइराला का जन्म 16 अगस्त 1970 को हुआ था. वह एक नेपाली अभिनेत्री हैं जो भारतीय फ़िल्मों, हिंदी और तमिल, में काम करती हैं. राजनीतिक रूप से प्रतिष्ठित कोइराला परिवार में जन्मी, वह प्रकाश कोइराला की पुत्री और बिश्वेश्वर प्रसाद कोइराला की पोती हैं. हाल ही में मनीषा कोइराला ने नेपाल में चल रही उथल-पुथल के बीच अपने दादा को याद किया. वह नेपाल के एक बड़े राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखती हैं. उनके दादा नेपाल के पहले प्रधानमंत्री थे.
Also Read….Apple ने पेश किया iPhone 17, इतना धांसू डिज़ाइन और फीचर्स, कीमत सुनकर दंग रह जाएंगे
जानें अभिनेत्री का करियर
मनीषा कोइराला ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत एक नेपाली फिल्म से की थी. एक्ट्रेस (Actress) 1989 में आई नेपाली फिल्म ‘फेरी भेटुला’ में एक छोटी सी भूमिका में नजर आई थीं. मनीषा ने 1992 में आई फिल्म ‘सौदागर’ से बॉलीवुड में कदम रखा था. इसमें राजकुमार और दिलीप कुमार जैसे दिग्गज कलाकार भी काम कर चुके हैं.
मनीषा कोइराला 90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री रही हैं. उन्होंने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में दी हैं. मनीषा कोइराला हाल ही में संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज़ ‘हीरामंडी: द डायमंड बाज़ार’ में नज़र आईं. इसमें उन्होंने मलिका जान का दमदार किरदार निभाया।
52 की उम्र में क्यों रह गई अकेली?
अपने अभिनय के साथ-साथ एक्ट्रेस (Actress) ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोरी हैं. हालांकि, उन्होंने 2010 में नेपाली व्यवसायी सम्राट दहल से शादी की थी, लेकिन 2012 में ही दोनों का तलाक हो गया. मनीषा 52 साल की उम्र में भी अभी तक सिंगल हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में खुद कहा है कि अब उनके लिए घर बसाने का समय आ गया है, और वे अपनी सेहत और आज़ादी का आनंद ले रही हैं. उन्होंने एक अकेली माँ के रूप में बच्चों की परवरिश के आत्मविश्वास के बारे में भी बात की है।