This-Indian-Player-Did-The-Most-Unique-Thing-Donated-30-Liters-Of-Breast-Milk-To-A-Government-Hospital
This Indian player did the most unique thing, donated 30 liters of breast milk to a government hospital

Indian player: भारत की मशहूर बैडमिंटन खिलाड़ी (Indian player) ज्वाला गुट्टा ने एक ऐसी पहल शुरू की है जो वाकई काबिले तारीफ है. हाल ही में मां बनीं ज्वाला गुट्टा हर दिन सरकारी अस्पताल को अपना 600 मिलीलीटर दूध दान कर रही हैं. बैडमिंटन कोर्ट पर देश के लिए कई पदक जीतने वाली ज्वाला अब छोटे मासूम बच्चों की जान बचा रही हैं.

जिन नवजात बच्चों की मां नहीं हैं, ज्वाला उनकी मदद के लिए आगे आई हैं और रिपोर्ट्स के मुताबिक वो अबतक 30 लीटर ब्रेस्ट मिल्क दान कर चुकी हैं. पिछले चार महीनों से ज्वाला गुट्टा रोजाना मासूम बच्चों के लिए इतना कुछ कर रही हैं.

ब्रेस्ट मिल्क करतीं हैं दान

Jwala Gutta
Jwala Gutta

ज्वाला गुट्टा हाल ही में माँ बनी हैं. उन्होंने 22 अप्रैल 2021 को अभिनेता विष्णु विनोद से शादी की और चार साल बाद माँ बनीं. इंडियन खिलाड़ी (Indian player) ज्वाला अपने बच्चे को दूध पिलाने के बाद अपना सारा दूध दान कर देती हैं. भारत में पहली बार किसी एथलीट ने ऐसा कदम उठाया है जो वाकई प्रेरणादायक है.

बता दें कि माँ का दूध बच्चों के लिए अमृत के समान होता है. माँ के दूध में बच्चों के विकास के लिए सभी ज़रूरी पोषक तत्व होते हैं। इससे बच्चों में एलर्जी, अस्थमा और मोटापे का ख़तरा कम होता है.

Also Read….पाकिस्तान के खिलाफ चमके ये 3 खिलाड़ी, फिर भी कोच गंभीर ओमान के खिलाफ कर रहे हैं टीम से बाहर

Indian player का करियर

इंडियन खिलाड़ी (Indian player) ज्वाला गुट्टा ने अपने करियर में बहुत कुछ हासिल किया है. उन्होंने 2010 और 2014 के राष्ट्रमंडल खेलों में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीते. उन्होंने महिला युगल में भारत को पहचान दिलाने में अहम भूमिका निभाई है. उन्होंने अश्विनी पोनप्पा के साथ कई मुकाबले जीते. पोनप्पा के साथ उनकी जोड़ी शीर्ष 10 में रही.

गुट्टा ने श्रुति कुरियन के साथ कई बार राष्ट्रीय चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया है. इतना ही नहीं, 2011 में उन्होंने BWF विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता. 2014 में, ज्वाला ने थॉमस और उबेर कप में भी कांस्य पदक जीता।

माँ का दूध क्यों है महत्वपूर्ण?

स्तन दूध दान का मतलब है कि एक माँ अपना दूध ज़रूरतमंद बच्चों को दान कर सकती है। खासकर उन नवजात शिशुओं के लिए जिनकी माँ किसी कारणवश उन्हें स्तनपान नहीं करा सकती. आपको बता दें कि मां का दूध बच्चों के लिए अमृत के समान होता है। मां के दूध में वे पोषक तत्व होते हैं जो बच्चों के विकास के लिए जरूरी होते हैं।

Indian player से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...