PM’s 10 Most Successful Schemes: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (17 सितंबर 2025) को अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं। पिछले एक दशक से अधिक समय में उन्होंने कई ऐसी योजनाएँ शुरू कीं, जिनका सीधा असर गरीबों, किसानों, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों तक पहुँचा। इन योजनाओं ने मोदी सरकार को हर वर्ग से जोड़ने का काम किया और यही वजह है कि लोग उन्हें अपने दिल में बसाते हैं। इसी कड़ी में आइए जानते है पीएम की 10 सबसे सफल योजनाएं (PM’s 10 Most Successful Schemes)।
PM’s 10 Most Successful Schemes

1. पीएम प्रधानमंत्री आवास योजना
सबसे पहले बात प्रधानमंत्री आवास योजना (PM’s 10 Most Successful Schemes) की करें तो इसके तहत अब तक 4.21 करोड़ से ज्यादा घर बनाए जा चुके हैं और योजना को 2029 तक बढ़ाकर 2 करोड़ और घरों का लक्ष्य रखा गया है। जनधन योजना ने वित्तीय समावेशन का चेहरा बदल दिया, जिसके तहत 56 करोड़ से ज्यादा खाते खोले गए, जिनमें बड़ी संख्या महिलाओं के नाम पर हैं। अटल पेंशन योजना असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए वरदान साबित हुई है, जिसमें 7.65 करोड़ से अधिक लोग जुड़ चुके हैं।
यह भी पढ़ें: कौन हैं सरकारी अफसर नूपुर बोरा? जिनके घर से बरामद हुआ 2 करोड़ और लाखों का सोना
2. पीएम उज्जवला योजना
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PM’s 10 Most Successful Schemes) के तहत 10.33 करोड़ एलपीजी कनेक्शन गरीब परिवारों को मिले, जिससे महिलाओं को धुएं से राहत मिली। 2016 में लॉन्च हुई इस योजना से गरीब महिलाओं की रसोई बदल गई। सरकार ने 10.33 करोड़ LPG कनेक्शन मुफ्त दिए हैं, जिससे महिलाओं को धुएं से राहत और स्वास्थ्य लाभ मिला।
3. पीएम जनधन योजना
2014 में शुरू हुई इस योजना (PM’s 10 Most Successful Schemes) ने वित्तीय समावेशन की तस्वीर बदल दी। अगस्त 2025 तक 56 करोड़ से ज्यादा खाते खोले गए, जिनमें लगभग 31 करोड़ खाते महिलाओं के नाम पर हैं। अब गरीबों तक सीधी सब्सिडी और योजनाओं का पैसा बैंकिंग चैनल से पहुँच रहा है।
4. अटल पेंशन योजना
2015 में लागू इस योजना (PM’s 10 Most Successful Schemes) ने असंगठित क्षेत्र के कामगारों को बुढ़ापे में सहारा दिया। 18 से 40 साल के लोग इसमें निवेश करके 60 की उम्र के बाद ₹1,000 से ₹5,000 तक पेंशन पा सकते हैं। अप्रैल 2025 तक 7.65 करोड़ सदस्य इस योजना में शामिल हो चुके हैं।
5. पीएम सुरक्षा बीमा योजना
2015 में शुरू इस योजना (PM’s 10 Most Successful Schemes) ने मात्र ₹20 वार्षिक प्रीमियम पर ₹2 लाख तक का दुर्घटना बीमा कवर दिया। अब तक 51 करोड़ से ज्यादा नामांकन हुए और ₹3,100 करोड़ से अधिक दावे निपटाए गए।
6. पीएम जीवन ज्योति योजना
₹436 सालाना प्रीमियम पर ₹2 लाख का जीवन बीमा कवर उपलब्ध कराती है। 23.6 करोड़ से ज्यादा लोग इससे जुड़े हैं और अब तक लगभग ₹18,400 करोड़ का भुगतान लाभार्थियों को मिला।
7. आयुष्मान योजना
2018 में शुरू हुई दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना (PM’s 10 Most Successful Schemes)। इसमें ₹5 लाख तक का मुफ्त इलाज उपलब्ध है। अब तक 34.7 करोड़ कार्ड जारी हो चुके हैं और करोड़ों मरीज मुफ्त इलाज का लाभ उठा चुके हैं। हाल ही में 70 साल से अधिक उम्र के सभी वरिष्ठ नागरिक भी इसमें शामिल किए गए हैं।
8. पीएम किसान सम्मान निधि
2019 में शुरू हुई इस योजना (PM’s 10 Most Successful Schemes) के तहत छोटे किसानों को सालाना ₹6,000 की आर्थिक मदद दी जाती है। अब तक 20 किस्तें जारी हो चुकी हैं और करोड़ों किसानों की आमदनी में सहारा मिला है।
9. गरीब कल्याण अन्न योजना
कोविड महामारी के समय 2020 में शुरू हुई। इसके तहत 80 करोड़ लोगों को हर महीने 5 किलो मुफ्त अनाज दिया जा रहा है। यह योजना अब 2029 तक बढ़ा दी गई है।
10. पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना
2024 में शुरू हुई इस योजना (PM’s 10 Most Successful Schemes) ने देशभर में सौर ऊर्जा से रोशन घरों का सपना पूरा किया। अब तक 10 लाख घरों में सोलर पैनल लग चुके हैं। इससे परिवारों को 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली और पैनल पर ₹78,000 तक सब्सिडी मिल रही है।
यह भी पढ़ें: 50 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय करने वाले दिग्गज एक्टर की हुई मौत, पूरी इंडस्ट्री में छाया मातम