IPL 2026: आईपीएल 2026 के लिए खिलाड़ियों की रिटेंशन सूची जारी करने की अंतिम तिथि 15 नवंबर है। ऐसे में सभी टीमें रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट तैयार करने में जुटी हुई है। कई टीमों से जुड़े बड़े खिलाड़ियों के रिटेन और रिलीज़ होने की खबरें सामने आ रही हैं, इसी बीच आईपीएल फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक आईपीएल 2026 (IPL 2026) से पहले लखनऊ एक ऐसे खिलाड़ी को रिटेन करने जा रही है, जो अक्सर चोटिल रहते है। आइए जानते है कौन है ये खिलाड़ी…..
IPL 2026 के लिए LSG ने इस खिलाड़ी को किया रिटेन

सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक, लखनऊ सुपर जायंट्स आगामी आईपीएल सीजन के लिए भारतीय तेज गेंदबाज मयंक यादव को रिटेन करने जा रही है। आपको बता दें, आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले एलएसजी ने इस तेज गेंदबाज को 11 करोड़ में रिटेन किया था। हालांकि चोट के चलते वह इस पूरे सीजन नहीं खेल पाए थे। इसके अलावा माना जा रहा है कि आईपीएल 2026 (IPL 2026) से पहले एलएसजी लेग स्पिनर रवि बिश्नोई, स्टार बल्लेबाज डेविड मिलर और तेज गेंदबाज आकाश दीप को रिलीज कर सकती है।
यह भी पढ़ें: रिटेंशन के बीच दिग्गज खिलाड़ी ने CSK को कहा अलविदा, खास पोस्ट कर फैंस को दिया झटका
चोटों से है पुराना नाता
23 वर्षीय भारतीय तेज गेंदबाज मयंक यादव अपनी तेज रफ्तार गेंदबाजी के लिए जाने जाते है, लेकिन चोटें उनके करियर में बड़ी बाधा बनती रहती है। खास तौर पर पीठ में होने वाली बार- बार की चोट ने उन्हें कई बार लंबे समय तक मैदान से दूर किया है। आईपीएल 2025 में भी वह शानदार शुरुआत के बाद चोटिल होकर पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। टीम को उनकी गैरमौजूदगी का नुकसान भी झेलना पड़ा था, क्योंकि उनकी गति और वेरिएशन पॉवेलर में बेहद अहम मानी जाती है।
LSG का भरोसा बरकरार
युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव, जिनकी आईपीएल 2025 के बाद पीठ की सर्जरी हुई, LSG की रिटेंशन बैठक का बड़ा सवाल थे। 150 किमी/घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले इस युवा पेसर को लखनऊ ने 2025 मेगा ऑक्शन से पहले 11 करोड़ में रिटेन किया था। हालांकि इस सीजन (IPL 2026) में वह सिर्फ दो मैच खेल पाए और चोटिल होकर बाहर हो गए।
वर्तमान में मयंक रिहैब में हैं और उम्मीद है कि वह फरवरी तक लगभग 85% फिट होकर गेंदबाजी शुरू कर देंगे। ऐसे में लखनऊ सुपर जायंट्स की थिंक टैंक टॉम मूडी, जस्टिन लैंगर और भरत अरुण ने उनकी क्षमता और भविष्य को देखते हुए उन्हें रिटेन करने का फैसला ले सकते है।
🚨 LUCKNOW SUPERGIANTS EXPECTED RETENTIONS & RELEASES 🚨 (Cricbuzz).
Retains – Mayank Yadav.
Release – Bishnoi,Miller, Akash Deep, Shamar. pic.twitter.com/xcjmL80p5i
— Tanuj (@ImTanujSingh) November 14, 2025
यह भी पढ़ें:IPL 2026: शाहरूख खान की KKR ने किया अपने कप्तान का ऐलान, 37 साल के बूढ़े खिलाड़ी को सौंपी कमान
