Smriti Mandhana: भारतीय स्टार क्रिकेटर स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) और म्यूज़िशियन पलाश मुच्छाल रविवार 23 नवंबर को शादी के बंधन में बंधने जा रहे है। इससे पहले प्री- वेडिंग फंक्शन के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। एक वायरल क्लिप में स्मृति और पलाश दूल्हा- दुल्हन की अलग- अलग टीम बनाकर मज़ेदार क्रिकेट मैच खेलते नजर आ रहे है।
Smriti Mandhana की शादी में क्रिकेट का तड़का

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें क्रिकेटर स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) और म्यूज़िशियन पलाश मुच्छाल अपनी प्री-वेडिंग सेरेमनी में मज़ेदार क्रिकेट मैच खेलते नजर आ रहे है। दोनों ने दूल्हे और दुल्हन की अलग-अलग टीमें बनाई, जिनकी टी-शर्ट पर ‘दूल्हे की टीम’ और ‘दुल्हन की टीम’ लिखा था। मैच की शुरुआत में दोनों टीमें पूरी उत्सुकता के साथ मैदान में उतरीं और खेल को एंजॉय किया। खेल के दौरान स्मृति की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और अंत में मुकाबला जीत लिया। मैच के बाद स्मृति ने पलाश की टीम से हाथ मिलाकर इस खास पल को यादगार बना दिया।
यह भी पढ़ें: कौन थे नामांश स्याल? जो दुबई एयर शो मे तेजस क्रैश में हुए शहीद
पलाश की टीम में नजर आए चंदन राय
क्रिकेट मैच के इस वायरल वीडियो में ‘पंचायत’ फेम अभिनेता चंदन रॉय भी नजर आ रहे हैं, जो सीरीज में सचिव सहायक विकास की भूमिका के लिए जाने जाते हैं। मैच में पलाश की टीम की ओर से मशहूर डांस कोरियोग्राफर बॉस्को–सीज़र ने भी हिस्सा लिया। वहीं स्मृति (Smriti Mandhana) की टीम में कई महिला क्रिकेटर्स शामिल थीं, जिन्होंने खेल को और भी रोचक बना दिया।
यूजर्स कर रहे रिएक्ट
स्मृति और पलाश के इस क्रिकेट मैच वाले वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स मजेदार रिएक्शन दे रहे है। एक यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा,”स्मृति ने कहा होगा कि हमने कभी टॉस जीता नहीं और कोई मैच हारा नहीं।” तो वही दूसरे यूजर ने स्मृति की मजबूत टीम पर कमेंट किया कि,” स्मृति ने तो पूरी इंडियन विमेन क्रिकेट टीम ही उतार दी।” कई यूजर्स ने स्मृति (Smriti Mandhana) की टीम पर जमकर प्यार लुटाया, जबकि कुछ ने दोनों की कैमिस्ट्री की तारीफ की।
They actually played cricket…aur annesha idhar bhi commentary kar rahi hain…😭😭
This must be fun setup…full match ka video koi dedo pic.twitter.com/Cvrb9Tf1X2
— Poulami Basu (@poulami2991) November 22, 2025
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 में बड़ा झटका! फिनाले से पहले इस स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट का हुआ शॉकिंग एविक्शन
