Travis Head: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच इस समय दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, जिसका दूसरा मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस बीच ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज ट्रेविस हेड (Travis Head) ने एक बार फिर अपने बल्ले से तहलका मचा दिया है। आपको बता दें, हेड ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक जड़ दिया हैं। आइए जानते है उनकी इस पारी के बारे में विस्तार से……
Travis Head ने जड़ा शतक

दरअसल, इस समय ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज खेली जा रही है, जिसका पहला मुकाबला 21 नवंबर से पर्थ में खेला गया। पहले दिन कप्तान बेन स्टोक्स के शानदार प्रदर्शन की बदौलत इंग्लैंड ने बढ़त बनाई, लेकिन दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने जोरदार वापसी की। दिन के खत्म होने से पहले ट्रेविस हेड (Travis Head) ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए गेंदबाज़ों की जमकर खबर ली। उन्होंने टेस्ट मैच को टी-20 अंदाज़ में खेलते हुए शानदार शतक जड़ दिया। हेड की शतकीय पारी के दम पर इंग्लैंड मुकाबले में काफी पिछड़ गया।
यह भी पढ़ें: Smriti Mandhana: स्मृति–पलाश की वेडिंग में क्रिकेट का तड़का, वायरल हुआ दूल्हा-दुल्हन का मैच
69 गेंदों में जड़ा शतक

उस्मान ख्वाजा की जगह सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाने उतरे ट्रेविस हेड (Travis Head) ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया। उन्होंने आते ही शानदार खेल दिखाया और इंग्लैंड के गेंदबाजों को बैकफुट में धकेल दिया। हेड ने सभी गेंदबाजों के खिलाफ खुलकर शॉट खेले और सिर्फ 69 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने 83 गेंदों का सामना करते हुए 123 रन की शानदार पारी खेली। उनकी इस तूफानी पारी में 16 चौके और 4 छक्के शामिल थे।
कुछ ऐसा रहा मैच का हाल
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 172 रन बनाए, जवाब में कंगारू टीम पहली पारी में 132 रन ही बना सकी। इसके बाद दूसरी पारी में इंग्लिश टीम 164 रन पर ढेर हो गई, दूसरी पारी में कंगारू टीम ने ट्रेविस हेड (Travis Head) के तूफानी शतक के दम पर दो विकेट खोकर 205 रन बना दिए और 8 विकेट से मैच जीत लिया।
One of the great 4th innings 100s in Test cricket. Travis Head has just smashed a 69-ball ton inside a session 🔥🔥 pic.twitter.com/44owiePR7K
— Cricbuzz (@cricbuzz) November 22, 2025
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,4,4,4….. रणजी खेलने पहुंचे कोहली ने बल्ले को बनाया जादू की झड़ी, खेल डाली 307 रन की तूफानी पारी
