Posted inक्रिकेट

वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाली भारतीय महिला क्रिकेटरों पर WPL ऑक्शन में मिली कितनी रकम? जानें सब कुछ

Wpl-Auction-Mein-Indian-Women-Cricketers-Ko-Mili-Kitni-Rakam

WPL Auction: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने हाल ही में वनडे वर्ल्ड कप 2025 का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया था। इस उपलब्धि का असर वूमेन प्रीमियर लीग 2026 मेगा ऑक्शन (WPL Auction) में साफ दिखाई दिया, जहां वर्ल्ड चैंपियंस खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजी ने जमकर पैसे बरसाए। इसी कड़ी में आइए जानते है, वूमेन प्रीमियर लीग के लिए हुए मेगा ऑक्शन में भारतीय महिला क्रिकेटरों को कितनी रकम मिली….

भारतीय महिला क्रिकेटरों पर कितनी रकम हुई खर्च?

Wpl Auction
Wpl Auction

महिला प्रीमियर लीग 2026 मेगा ऑक्शन (WPL Auction) में कुल 277 खिलाड़ी उतरी थी, जिनमें 194 भारतीय और 83 विदेशी खिलाड़ी शामिल थी। इस मेगा ऑक्शन में कुल 67 प्लेयर बिके, जिनमें 23 विदेशी खिलाड़ी है। वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करने वाली भारतीय महिला खिलाड़ियों पर बोली लगाने के लिए फ्रेंचाइजियों ने जबरदस्त दिलचस्पी दिखाई। अकेले विश्व कप विजेता भारतीय खिलाड़ियों पर ही लगभग 21.65 करोड़ रुपए खर्च किए गए।

यह भी पढ़ें: धोनी के घर डिनर और फिर स्पेशल ड्रॉप! रांची में कोहली-माही की बॉन्डिंग ने जीता दिल, वायरल हुआ VIDEO

दीप्ति शर्मा पर लगी सबसे बड़ी बोली

इस मेगा ऑक्शन (WPL Auction) में सबसे बड़ी बोली भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा के नाम रही। ऑलराउंडर दीप्ति को यूपी वॉरियर्स ने 3.20 करोड़ रुपये में खरीदा। यह WPL 2026 ऑक्शन की सबसे महंगी भारतीय खरीद रही। वहीं वर्ल्ड कप में धमाल मचाने वाली 21 वर्षीय श्री चरणी ने भी बड़ी छलांग लगाई और 1.30 करोड़ रुपये में दिल्ली कैपिटल्स की खिलाड़ी बनीं। उनका बेस प्राइस सिर्फ 30 लाख था, यानी उन्हें चार गुना से भी ज्यादा रकम मिली।

कई टीम में शामिल हुए बाकी भारतीय खिलाड़ी?

इसके अलावा इस मेगा ऑक्शन (WPL Auction) में भारतीय तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर को गुजरात जायंट्स ने 60 लाख में खरीदा, जबकि युवा स्टार क्रांति गोंड को यूपी वॉरियर्स ने 50 लाख में अपनी टीम में शामिल किया। स्पिनर राधा यादव को आरसीबी में 65 लाख में, और हरलीन देओल और स्नेह राणा को यूपी वॉरियर्स और दिल्ली कैपिटल्स ने 50- 50 लाख में खरीदा।

WPL Mega Auction में खर्च हुए इतने करोड़

आपको बता दें, वूमेन प्रीमियर लीग 2026 मेगा ऑक्शन (WPL Auction) में 40.8 करोड़ रुपए  खर्च हुए है, जोकि पुरुष आईपीएल की तुलना में बेहद कम है। आईपीएल में जहां पुरुष खिलाड़ियों पर 15 से 20 करोड़ की बोली लगना आम है, वहीं महिलाओं में स्टार खिलाड़ी भी अभी 3-4 करोड़ तक ही पहुंच पाती है।

यह भी पढ़ें: WPL Auction : सबसे महंगे खिलाड़ियों में हो रही थी ऑस्ट्रेलियाई कप्तान की गिनती, ऑक्शन में नहीं मिला कोई खरीददार

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...