IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच हाल ही में दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी, जिसमें भारतीय टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। अब दोनों देशों के बीच 30 नवंबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। रांची में होने वाले पहले वनडे मैच में सबकी निगाहे टीम इंडिया की दमदार जोड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली पर टिकी होगी। ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद वनडे में लौट रहे ये दोनों सितारे मैदान पर उतरते ही सचिन- द्रविड़ जैसे दिग्गज खिलाड़ियों का रिकॉर्ड तोड़कर नया इतिहास रच देंगे।
IND vs SA: रोहित-कोहली की जोड़ी रचेगी इतिहास

दरअसल, भारतीय स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली रांची के मैदान में पहला कदम रखते ही इतिहास रच देंगे। अगर पहले वनडे (IND vs SA) में इन दोनों खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका मिलता है, तो यह दिग्गज जोड़ी भारत के लिए सबसे ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाली भारतीय जोड़ी बन जाएगी। वे सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के 391 मैचों के लंबे समय से कायम रिकॉर्ड को पीछे छोड़ देंगे।
यह भी पढ़ें: वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाली भारतीय महिला क्रिकेटरों पर WPL ऑक्शन में मिली कितनी रकम? जानें सब कुछ
सचिन- द्रविड़ का तोड़ेंगे रिकॉर्ड
भारत के लिए सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के मामले में अभी रोहित शर्मा और विराट कोहली की जोडी सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ की जोड़ी के बराबर है। अब ऐसे में साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के खिलाफ पहले वनडे मैच में उतरते ही रोहित- कोहली की जोड़ी सचिन- द्रविड़ से आगे निकल जाएगी।
भारत की सबसे सफल जोड़ी
सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के बाद इस लिस्ट में दूसरी सबसे सफल जोड़ी राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली की है, जिन्होंने एक साथ 369 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले है। वहीं इस मामले में तीसरे नंबर पर अनिल कुंबले और सचिन तेंदुलकर की जोड़ी है। जिनके नाम संयुक्त रूप से 367 मैच दर्ज है। वहीं, सचिन और गांगुली की सलामी जोड़ी 341 मैचों के साथ इस लिस्ट में मौजूद है।
रांची वनडे में रोहित- कोहली पर होगी फैंस की नजर
आपको बता दें, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए आखिरी वनडे मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली का बल्ला खूब चला था। रोहित ने जहां इस मैच में नाबाद 121 रन की पारी खेली थी, वही विराट कोहली ने भी नाबाद 74 रन की शानदार पारी खेल सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था। अब रांची में होने वाले पहले वनडे मैच से पहले इन दोनों खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस मैच में अपने इरादे साफ कर दिए है, ऐसे में साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के खिलाफ पहले वनडे में फैंस की नजरें इन दोनों खिलाड़ियों पर टिकी रहेंगी।
यह भी पढ़ें: धोनी के घर डिनर और फिर स्पेशल ड्रॉप! रांची में कोहली-माही की बॉन्डिंग ने जीता दिल, वायरल हुआ VIDEO
