Posted inक्रिकेट

बिग बॉस 19 के घर में हुआ बड़ा फेरबदल, अब ये सदस्य बन सकते है टॉप 5

Bigg-Boss-19-Me-Ab-Ye-Sadasy-Ban-Sakte-Hai-Top-5

Bigg Boss 19: टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है, शो में हर गुजरते दिन के साथ गेम और भी दिलचस्प होता नजर आ रहा है। ‘ टिकट टू फिनाले’ टास्क के बाद घर के समीकरण पूरी तरह बदल चुके है। इस टास्क ने जहां कंटेस्टेंट्स की असली रणनीतियों को उजागर किया, वहीं दर्शकों के सामने यह भी साफ हो गया है कि कौन से कंटेस्टेंट्स इस सीजन में टॉप-5 में बने रहने का दम रखता है।

टॉप-5 का सबसे मजबूत दावेदार बना ये खिलाड़ी

Bigg Boss 19
Bigg Boss 19

दअरसल ‘टिकट टू फिनाले’ टास्क जीतकर गौरव खन्ना इस सीजन (Bigg Boss 19) के पहले फाइनलिस्ट और आखिरी कैप्टन बन गए है। इस जीत ने न सिर्फ उनके गेम को मजबूत किया है, बल्कि उन्हें सीजन के सबसे पावरफुल कंटेस्टेंट्स में भी शामिल कर दिया है।  गौरव की शांत लेकिन दमदार रणनीति उन्हें टॉप-5 का सबसे मजबूत दावेदार बनाती है।

यह भी पढ़ें: फिनाले से पहले ये सदस्य हुआ घर से बेघर! माना जा रहा था ट्रॉफी का सबसे बड़ा हकदार

ये सदस्य बन सकते है टॉप-5 कंटेस्टेंट्स

गौरव खन्ना के अलावा जिन नामों को टॉप-5 (Bigg Boss 19) की रेस में सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा है, उनमें प्रणीत मोरे, अमाल मलिक, फरहाना भट्ट और तान्या मित्तल शामिल हैं। प्रणीत मोरे शुरुआत से ही बेहतरीन लय में नजर आए हैं। उनका स्ट्रॉन्ग और संतुलित गेम दर्शकों को लगातार प्रभावित कर रहा है। वहीं, फरहाना भट्ट भी अपने आत्मविश्वास, स्पष्ट रवैये और टास्क में दमदार प्रदर्शन के चलते टॉप-5 की दावेदार मानी जा रही हैं। कई विवादों के बावजूद उन्होंने खेल में अपनी पकड़ बनाए रखी है, जो उनकी लोकप्रियता को और बढ़ाता है।

रिपोर्ट्स की मानें तो अमाल मलिक भी अपने स्थिर और समझदार गेमप्ले के चलते धीरे-धीरे टॉप-5 में अपनी जगह मजबूत कर रहे हैं। इसके अलावा तान्या मित्तल हालिया टास्क में दिखाए गए जज्बे और विवादों के बीच भी अपनी दृढ़ता के कारण रेस में मजबूती से बनी हुई हैं। उनकी स्क्रीन प्रेज़ेंस और लड़ने की क्षमता ने उन्हें दर्शकों के बीच खास पहचान दिलाई है।

कुल मिलाकर, वर्तमान समीकरणों के आधार पर टॉप 5 में गौरव खन्ना, प्रणीत मोरे, फरहाना भट्ट, अमाल और तान्या मित्तल के नाम सबसे आगे बताए जा रहे हैं। आने वाले हफ्ते तय करेंगे कि इनमें से कौन अपनी जगह बनाए रखता है और कौन रेस से बाहर हो जाता है। बिग बॉस 19 का फिनाले अब और भी रोमांचक होने वाला है।

यह भी पढ़ें: रिटेन होते ही चमके सीएसके के सितारे! SMAT में बल्लेबाजी से मचाया धमाल

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...