IPL 2026: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2026 (IPL 2026) से पहले बड़े बदलाव कर दिया है। मिनी ऑक्शन में फ्रेंचाइजी ने अनुभवी चेहरों की जगह युवा खिलाड़ियों पर जमकर दांव लगाया, जिससे टीम का चेहरा पूरी तरह बदलता नजर आ रहा है। ऑक्शन के बाद से ही सीएसके की संभावित प्लेइंग XI को लेकर चर्चाएं तेज हैं। इसी कड़ी में भारत के दिग्गज ऑफ-स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने सीएसके की संभावित प्लेइंग XI तैयार की है, जिसमें उन्होंने इंपैक्ट प्लेयर विकल्पों पर भी विस्तार से बात की है।
IPL 2026 के लिए सीएसके की प्लेइंग XI

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिनर और सीएसके के पूर्व खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन ने आईपीएल 2026 (IPL 2026) के लिए सीएसके की पॉसिबल प्लेइंग XI चुनी है। संजू सैमसन के ट्रेड होने के बाद उनका सलामी बल्लेबाज के रूप में उतरना लगभग तय माना जा रहा है। उनके साथ युवा बल्लेबाज आयुष म्हात्रे की भी प्लेइंग XI में एंट्री लगभग पक्की मानी जा रही है। ऐसे में कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को रविचंद्रन अश्विन ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए रखा है। मध्यक्रम की बात करें तो चौथे नंबर पर शिवम दुबे को जिम्मेदारी दी गई है, जबकि पांचवें नंबर पर आक्रामक बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस को मौका मिलता दिख रहा है। वहीं रवींद्र जडेजा के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किए गए प्रशांत वीर को छठे नंबर पर उतारने की संभावना जताई गई है।
यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप से पहले फिर चमकी शुभमन गिल की किस्मत, बड़े टूर्नामेंट के लिए टीम में एंट्री
सातवें नंबर पर उतरेंगे धोनी
रविचंद्रन अश्विन के मुताबिक, महेंद्र सिंह धोनी इस सीजन (IPL 2026) सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं। वहीं आठवें नंबर के लिए अकील हुसैन और मैट हेनरी के बीच कड़ा मुकाबला है, जिसमें से किसी एक को ही प्लेइंग XI में जगह मिल सकती है। तेज गेंदबाजी विभाग में खलील अहमद और नाथन एलिस का खेलना लगभग तय माना जा रहा है, जबकि लेफ्ट-आर्म स्पिनर नूर अहमद की जगह भी टीम में पक्की मानी जा रही है। इसके अलावा इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर चेन्नई सुपर किंग्स के पास चार मजबूत विकल्प मौजूद हैं, जिनमें अंशुल कंबोज, कार्तिक शर्मा, श्रेयस गोपाल और सरफराज खान में से किसी एक को परिस्थितियों के अनुसार मौका दिया जा सकता है।
IPL 2026 के लिए सीएसके की संभावित प्लेइंग XI
संजू सैमसन, आयुष म्हात्रे, ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, डेवाल्ड ब्रेविस, प्रशांत वीर, एम एस धोनी, अकील हुसैन/ मैट हेनरी, खलील अहमद, नाथन एलिस, नूर अहमद
Ayush
Sanju
Rutu
Dube
Brevis
Prashant
MS
Akeal/Matt Henry
Khaleel
Ellis
NoorImpact: Anshul/Karthik Sharma/Shreyas Gopal/Sarfraz based on combination/situation https://t.co/hF04Qj9kZP
— Ashwin 🇮🇳 (@ashwinravi99) December 21, 2025
यह भी पढ़ें: “मेरे लिए वह बहुत मुश्किल समय था…”,संन्यास के फैसले को लेकर भावुक हुए रोहित शर्मा, बुरे दिनों को किया याद
