Posted inक्रिकेट

दीवानियत में इंसानियत भूले फैंस, विराट कोहली के साथ वडोदरा एयरपोर्ट पर किया बुरा बर्ताव

Dewaniyat-Me-Insaniyat-Bhule-Fans-Virat-Kohli-Ke-Sath-Varodra-Airport-Per-Kia-Bura-Bartav
dewaniyat-me-insaniyat-bhule-fans-virat-kohli-ke-sath-varodra-airport-per-kia-bura-bartav

Virat Kohli: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 11 जनवरी से होने जा रहा है। वडोदरा में खेले जाने वाले पहले मुकाबले से पहले टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) शहर पहुंच चुके हैं। उनके वडोदरा पहुंचते ही एयरपोर्ट पर फैंस का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला, जहां भारी भीड़ ने ‘कोहली! कोहली!’ के नारों के साथ अपने चहेते खिलाड़ी का भव्य स्वागत किया। इस खास पल का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और मैच से पहले ही फैंस का जोश सातवें आसमान पर है।

एयरपोर्ट में फैंस ने Virat Kohli को घेरा

Virat Kohli
Virat Kohli

दरअसल, न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले पहले वनडे मैच के लिए विराट कोहली (Virat Kohli) वडोदरा पहुंच गए है। जहां एयरपोर्ट्स में वे काली टी-शर्ट और काले चश्मे में बेहद स्टाइलिश अंदाज़ में नजर आए। एयरपोर्ट पर उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस की भारी भीड़ उमड़ पड़ी, जिसे देखते हुए सुरक्षा कर्मियों ने कड़ा घेरा बनाकर कोहली को सुरक्षित रूप से कार तक पहुंचाया। इस दौरान पूरा एयरपोर्ट ‘कोहली, कोहली’ के नारों से गूंजता रहा। गौरतलब है कि विराट से पहले टीम इंडिया के ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी भी वडोदरा पहुंच चुके हैं, जबकि बाकी खिलाड़ियों के भी जल्द ही शहर पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है।

यह भी पढ़ें: 5 खिलाड़ी जो 24 घंटे रहते थे नशे में चूर, एक ने मैदान में गिरते-पड़ते लगा दिया था शतक

विजय हजारे ट्रॉफी में आए थे नजर

भारतीय स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) हाल ही में घरेलू क्रिकेट में दिल्ली की ओर से खेलते नजर आए थे। विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में उन्होंने शानदार फॉर्म का प्रदर्शन करते हुए सिर्फ दो मैचों में 208 रन ठोक दिए। आंध्र प्रदेश के खिलाफ जहां कोहली ने दमदार 131 रनों की पारी खेली, वहीं गुजरात के खिलाफ उनके बल्ले से 77 रन निकले। इसी दौरान विराट ने लिस्ट-A क्रिकेट में 16,000 रन पूरे करने का ऐतिहासिक मुकाम भी हासिल किया। सबसे तेज़ 16 हजार लिस्ट-A रन बनाने के मामले में उन्होंने महान सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़कर एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6… फिर गरजा वैभव सूर्यवंशी का बल्ला, चौकों-छक्कों की बरसात के बीच ठोकी 127 रन की शतकीय पारी

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...