Actress: टेलीविजन का पॉपुलर रियलिटी शो स्प्लिट्सविला 16 इन दिनों चर्चा में बना हुआ है। शो में नजर आई एक विदेशी मॉडल इन दिनों जबरदस्त चर्चा में हैं। मुस्लिम परिवार में जन्म लेने वाली इस एक्ट्रेस (Actress) ने अपनी आस्था को लेकर ऐसा खुलासा किया, जिसने हर किसी को चौंका दिया। भगवान महादेव की भक्त यह हसीना अपने नाम के साथ ‘शंकर’ जोड़कर सुर्खियों में आ गई हैं।
महादेव की भक्त बनी ये मुस्लिम Actress

दरअसल, फेमस टीवी रियलिटी शो स्प्लिट्सविला 16 का आगाज़ 9 जनवरी 2026 से हो चुका है। इस सीजन में देशभर से कई लड़के-लड़कियां अपनी किस्मत आजमाते नजर आ रहे हैं। लेकिन इन तमाम कंटेस्टेंट्स के बीच एक अफगानी लड़की ने अपनी अलग पहचान बनाकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है।
मुस्लिम परिवार से नाता रखने वाली इस कंटेस्टेंट (Actress) ने खुद को भगवान शिव का भक्त बताया है। इतना ही नहीं, उन्होंने अपने नाम के साथ ‘शंकर’ जोड़ने की वजह भी खुलकर बताई, जिसने दर्शकों को हैरान कर दिया। शो के दौरान उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें भारतीय लड़के से शादी करने की इच्छा है। उनकी यह सोच और आस्था सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है।
यह भी पढ़ें: 50 सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट, 50 एपिसोड… क्या है ‘द 50’? फराह खान के रिएलिटी शो की पूरी डिटेल
कौन है ये मुस्लिम Actress
आपको बता दें, फेमस रियलिटी शो स्प्लिट्सविला 16 में इस बार अफगानिस्तान से आई मॉडल सदफ शंकर (Actress) भी नजर आ रही हैं। सदफ बीते करीब 10 सालों से भारत में रह रही हैं और यहां की संस्कृति से गहरा जुड़ाव महसूस करती हैं। वह कई बार खुलकर कह चुकी हैं कि उन्हें भारत बेहद पसंद है और वह खुद को भी भारत से जुड़ा हुआ मानती हैं।
शो के दौरान सदफ ने यह भी बताया कि वह भविष्य में किसी भारतीय लड़के से ही शादी करना चाहती हैं। उनकी यही सोच और भारत के प्रति लगाव दर्शकों के बीच उन्हें खास पहचान दिला रहा है। उनकी मौजूदगी ने स्प्लिट्सविला 16 को और भी दिलचस्प बना दिया है।
एक्ट्रेस ने बताई वजह
अफगानिस्तान से आईं सदफ शंकर इन दिनों टीवी रियलिटी शो स्प्लिट्सविला 16 में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ रही हैं। शो में उनके नाम को लेकर करण कुंद्रा थोड़ा कन्फ्यूज़ नजर आए जिसके बाद उन्होंने एक्ट्रेस (Actress) से सवाल किया, जिस पर सदफ ने बताया कि वह भगवान शिव की बड़ी भक्त हैं। महादेव में गहरी आस्था के चलते ही उन्होंने श्रद्धा भाव से अपने नाम के साथ ‘शंकर’ जोड़ा है।
यह भी पढ़ें: कौन हैं पंजाबी सिंगर तलविंदर? जिसे डेट कर रही हैं दिशा पाटनी! हाथों में हाथ डालें वीडियो आई सामने
