निरहुआ के हाथ की कठपुतली बनकर रह गई है ये भोजपुरी एक्ट्रेस, 25 में से 20 में निरहुआ के साथ किया है काम

आम्रपाली दुबे ने भले ही भोजपुरी फिल्मों में अपना नाम बना लिया है, लेकिन आज भी वो अकेले किसी फिल्म को हिट नहीं कर सकती हैं। वह सोशल मीडिया और खबरों में तो खूब छाई रहती हैं, लेकिन अकेले उनके नाम पर भोजपुरी फिल्म बेच पाना अब भी दूर की कौड़ी है। इन्ही की तरह रानी चटर्जी औऱ मोनालिसा जैसी कई अदाकारा हैं, लेकिन वो अपने दम पर फिल्म चलाने का मद्दा रखती हैं।

निरहुआ के साथ हिट है आम्रपाली की जोड़ी

निरहुआ के हाथ की कठपुतली बनकर रह गई है ये भोजपुरी एक्ट्रेस, 25 में से 20 में निरहुआ के साथ किया है काम

आम्रपाली दुबे के करिश्मे को सिनेमा के परदे पर कम करने में उनके यूट्यूब गानों का बहुत बड़ा हाथ है। सिनेमा का सीधा सा नियम है कि कलाकार जितना कम दिखता है, उसकी मांग उतनी ही ज्यादा बढ़ती है लेकिन ज्यादा हिट्स और ज्यादा लाइक्स के चक्कर में आम्रपाली ने अपनी ब्रांडिंग को पलीता खुद ही लगाया है। फिल्मों में उनको जोड़ी अभिनेता दिनेश लाल यादव यानी निरहुआ के अलावा किसी और के साथ इसीलिए नहीं जमती क्योंकि दोनों के गानो को लेकर दर्शकों ने पहले से उनकी एक अलग छवि बना ली है।

टीवी सीरियल से की शुरुआत

निरहुआ के हाथ की कठपुतली बनकर रह गई है ये भोजपुरी एक्ट्रेस, 25 में से 20 में निरहुआ के साथ किया है काम

आम्रपाली दुबे का जन्म उत्तर प्रदेश के मशहूर शहर गोरखपुर में हुआ। अपने दादा के साथ मुंबई आईं आम्रपाली ने यहीं पर पढ़ाई लिखाई की और छोटे-मोटे किरदार करते-करते लीड अभिनेत्री बन गईं। आम्रपाली ने अपने करियर की शुरुआत टीवी के धारावाहिकों में कुछ किरदारों को निभाकर की। सबसे पहले उन्हें ‘सात फेरे- सलोनी का सफर’ धारावाहिक में मुख्य अभिनेत्री राजश्री ठाकुर की बेटी के किरदार में देखा गया। इसी साल उन्होंने ‘रहना है तेरी पलकों की छांव में’ धारावाहिक में मुख्य अभिनेत्री की भूमिका निभाई।

साल 2014 में भोजपुरी फिल्मो में मारी एंट्री

निरहुआ के हाथ की कठपुतली बनकर रह गई है ये भोजपुरी एक्ट्रेस, 25 में से 20 में निरहुआ के साथ किया है काम

भोजपुरी फिल्मों में आम्रपाली दुबे ने वर्ष 2014 में आई ‘निरहुआ हिंदुस्तानी’ फिल्म के साथ दिनेश लाल यादव की अभिनेत्री बनकर शुरुआत की। पहली फिल्म में आम्रपाली निरहुआ की हीरोइन बनीं और उसके बाद उनकी ही हीरोइन बनी रहीं। आम्रपाली दुबे ने अब तक भोजपुरी सिनेमा में लगभग 25 फिल्मों में काम किया है और उन 25 फिल्मों में से 20 फिल्में उन्होंने दिनेश लाल यादव के साथ की हैं। जिन पांच फिल्मों में दिनेश लाल यादव नहीं हैं उनमें से तीन फिल्मों ‘सत्या’, ‘दुल्हन गंगा पार के’ और ‘मैंने उनको सजन चुन लिया’ में आम्रपाली ने सिर्फ नाच दिखाया है, अभिनय नहीं किया। वहीं, बचीं दो फिल्में ‘बागी भईल सजना हमार’ और ‘लागल रहा बताशा’, जिन्हें किसी ने नहीं देखा।

"

मेरा नाम दिव्यांका शुक्ला है। मैं hindnow वेब साइट पर कंटेट राइटर के पद पर कार्यरत...