Omicron Death India

Omicron death India: कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन (Omicron) ने अब अपनी दहशत दिखाना शुरु कर दिया है. पिछले 24 घंटों में भारत में ओमिक्रोन से कुल 2 लोगों की मौत हो चुकी है. पहला मामला महाराष्ट्र से सामने आया था. जहां नाइजीरिया से लौटे एक शख्स की मौत हुई थी. वहीं, दूसरा मामला राजस्थान के उदयपुर का है. जहां ओमिक्रोन (Omicron) से एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत (Omicron death India) हुई है.

महाराष्ट्र में हुई पहली मौत

Omicron Death India
बता दें कि नाइजीरिया से जो शख्स लौटा था उसकी स्थिति पिछले दिनों काफी खराब हो गई थी. उसे इलाज के लिए नगर निगम के यशवंत राव चव्हाण अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जांच के उपरांत उसकी रिपोर्ट ओमीक्रोन पॉजिटिव (Omicron death India) आई थी. बता दें कि वह पहले डायबिटीज से पीड़ित था. हालांकि महाराष्ट्र सरकार का कहना है कि मरीज की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुआ है.

उदयपुर में हुई दूसरी मौत

Omicron Death India
वहीं, दूसरा मामला राजस्थान के उदयपुर (Udaipur) से सामने आ रहा है. जहां कोरोना वायरस के नए वैरियंट ओमिक्रॉन से संक्रमित एक व्यक्ति की मौत (Omicron death India) हो गई है. बता दें कि उदयपुर के एमबी अस्पताल में संक्रमित का इलाज चल रहा था. जहां आज सुबह उसकी मौत हो गई. मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डाक्टर दिनेश खराड़ी ने ओमिक्रॉन(Omicron) से संक्रमित बुजुर्ग की मौत की पुष्टि की है. हालांकि, उन्होंने कहा कि मरीज की मौत निमोनिया की वजह से हुई है. खैर जो भी हो मौत का मामला सामने आने के बाद गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों को इसके खतरे का अहसास होने लगा है. बता दें कि ओमिक्रोन से मरने वाले व्यक्ति को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी थी.

भारत में अब तक 1270 मामले

Omicron India
आपको बता दें कि भारत में अब तक ओमिक्रोन के कुल 1270 मामले सामने आ चुके हैं. इसमें सबसे ज्यादातर प्रभावित राज्य महाराष्ट्र 450 (Omicron in Maharashtra) और दिल्ली 320 (Omicron in Delhi ) है. इसके साथ ही कोरोना का यह नया वेरिएंट देश के कुल 24 राज्यों में फैल चुका है. ध्यान देने वाली बात यह है कि ओमिक्रोने के साथ-साथ कोरोना के भी केस पिछले कुछ दिनों से ज्यादा बढ़ने लगे हैं. ऐसे में ओमिक्रोने से हुई 2 मौत (Omicron death India) ने एक बार फिर लोगों को डरा कर रख दिया है.