भारत

बदलते वक्त के साथ जहां हर चीज में बदलाव देखने को मिल रहा है तो वही हमारा देश भारत भी अलग-अलग क्षेत्रों में अपनी एक अलग छाप छोड़ता नजर आ रहा है। जहां रशिया और चीन जैसे ताकतवर देशों पर भारत काफी भारी पड़कर उन्हें कड़ी चुनौती दे रहा है, तो वहीं हाल ही में भारत ने अपनी हवाई क्षेत्रों की ताकत में एक ऐसा मुकाम हासिल कर लिया है, कि चाईना भी इस मामले में पीछे रह गया है। आइये इस आर्टिकल के जरिए बताते है भारत किस मामले में चीन को पछाड़कर आगे निकल गया है?

ग्लोबल एयर पावर्स रैंकिग में चीन को पछाड़ आगे पहुंचा भारत

भारत

भारत काफी समय से तकनीकी विभाग में काफी तरक्की करता दिखाई दे रहा है। इसका उदाहरण साल 2020 में पूर्वी लद्दाख से सटी एलएसी पर जब चीन के साथ सीमा विवाद शुरु हुआ था, तब वायुसेना ने जिस तेजी के साथ सैनिकों के साथ टैंक, बीएमपी व्हीकल और दूसरे सैन्य साजों सामान को फॉरवर्ड लोकेशन पहुंचाया था उससे चीनी सेना भी हक्की बक्की रह गई थी।

वहीं इसी कड़ी में हाल ही में भारत ने एक और मुकाम हासिल कर लिया है, जिसमें चीन को पछाड़कर भारत ने आगे निकल गया। दरअसल WDMMA की ग्लोबल एयर पावर्स रैंकिंग में भारतीय वायुसेना ने तीसरा स्थान हासिल कर लिया है, तो वहीं इस मामले में चीन चौथे पायदान पर ही पहुंच पाया है। बता दें भारतीय वायु सेना को 69.4TvR मिला है।

भारत

इसके पास कुल मिलाकर 1645 एयरक्राफ्ट्स हैं, जो कि भले ही चीन से कम है लेकिन राफेल के आने ऐर तेजस फाइटर जेट के अपग्रेड और कई तरह के आधुनिकीकरण की वजह से भारतीय वायु सेना की रैंकिंग चीन से आ गई है, इसमें से 1316 एयरक्राफ्ट किसी भी समय लड़ाई या रेडी टू फ्लाई के लिए तैयार रहते है। भारत के पास 632 अटैक, 709 सपोर्ट और 304 ट्रेनिंग एयरक्राफ्टस हैं। वहीं भविष्य में 689 एयरक्राफ्ट्स खरीदे या बनाने पर विचार किया जाएंगा

सबसे पहले पायदान पर है इस देश की वायु सेना

भारत

बता दें WDMMA के द्वारा मिली जानकारी में ग्लोबल एयर पावर्स रैंकिग में भारत अभी तीसरे स्थान पर विराजमान है। तो वहीं उससे आगे फिलहाल दो देशों ने अपनी जगह पक्की कर रखी है। इन देशों में सबसे पहले नंबर पर है अमेरिकी वायु सेना का नाम। बता दें WDMMA ने अमेरिका एयर फोर्स को 242.9TvR दिया है। इसके पास 5209 एयरक्राफ्ट्स हैं। वहीं इसमें से 4167 एयरक्राफ्ट किसी भी समय किसी भी स्थिति के लिए तैयार रहते । ऐसे में 124 देशों की रैंकिंग में अमेरिकी वायुसेना नंबर पहले पर विराजमान है। इसके पास हमला करने वाले 1976 फाइटर जेट, सपोर्ट में 1692 एयरक्राफ्ट्स, ट्रेनिंग के लिए 1547 एयरक्राफ्ट्स हैं। वहीं यह भविष्य में 2419 एयरक्राफ्ट और खरीदने वाला है।

सबसे ताकतवर देशों में पाकिस्तान एयरफोर्स का नामों निशान नहीं

भारत

बता दें दुनिया के सबसे खतरनाक, ताकतवर और टॉप 10 वायुसेनाओं में पाकिस्तानी एयरफोर्स का नाम तक नहीं है। वहीं इस लिस्ट में कई देशों की वायु सेना को आगे आते हुए देखा गया है। बता दें इस मामले में जहां नंबर 1 पर अमेरिकी वायु सेना है, तो वहीं दूसरे नंबर पर रूसी वायु सेना का दबदबा है, बता दें रूसी एयरफोर्स को 114.2TvR मिला है, जिसके पास कुल मिलाकर 3829 एयरक्राफ्ट हैं, जिसमें से 3063 कसी भी वक्त रेडी टू फ्लाई रहते हैं।