टीम इंडिया

दिग्गज सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को बीसीसीआई द्वारा भारतीय क्रिकेट टीम का उपकप्तान घोषित कर दिया गया है. ऐसे में सवाल उठ रहे है की पिछले टेस्ट के उपकप्तान रहे चेतेश्वर पुजारा को उपकप्तानी के पद से हटाये जाने की सबसे बड़ी वजह दुसरे टेस्ट में ख़राब प्रदर्शन है. बता दें ऑस्ट्रलिया के खिलाफ भारत को तीसरा टेस्ट सिडनी के मैदान में खेला जाना है, जहां विराट की जगह अजिंक्य रहाणे कप्तानी करेंगे, वहीं रोहित शर्मा उपकप्तान की भूमिका निभाते नजर आयेंगे.

इसलिए बनाये गये रोहित शर्मा उपकप्तान

रोहित शर्मा

इंडिया की न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक बीसीसीआई ने रोहित शर्मा को उपकप्तान बनाये जाने का फैसला पहले ही कर लिया था. टीम प्रबंधन का मानना था कि जैसे ही रोहित शर्मा फिट हो जाते हैं उन्हें टीम का उपकप्तान बना दिया जाएगा. जबकि रोहित शर्मा ने महज 5 टेस्ट ही खेले हैं, फिर भी उन्हें टीम में उपकप्तान की उपाधि दी गयी है.

रोहित शर्मा

इस मामले से सम्बंधित एक बीसीसीआई अधिकारी ने कहा है कि,

”विराट की गैरमौजूदगी में अजिंक्य के कप्तान बनने के बाद भारतीय टीम के उपकप्तान को लेकर कोई भी संदेह नहीं था. यह हमेशा रोहित ही थे और पुजारा को यह जिम्मेदारी तब तक के लिए सौंपी गई थी जब तक रोहित टीम से नहीं जुड़े थे. रोहित लंबे समय से सीमित ओवरों के प्रारूप में भारतीय टीम के उपकप्तान हैं. ऐसे में यह जाहिर है कि विराट की गैरमौजूदगी में वह टीम के नेतृत्व समूह का हिस्सा होंगे.”

मेलबर्न में शुरू किया अभ्यास

रोहित शर्मा

आपको बता दें रोहित शर्मा ने आगामी टेस्ट के लिए मेलबर्न स्टेडियम में प्रैक्टिस शुरू कर दी है. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि रोहित शर्मा, शुभमन गिल के साथ सलामी बल्लेबाज के रूप में अपनी भूमिका अदा करेंगे या फिर मध्यक्रम में खेलते नजर आयेंगे.

रोहित शर्मा

अब ऐसे में रोहित के द्वारा मध्यक्रम में बल्लेबाजी की जाती है, तो इस स्थिति में हनुमा विहारी या मयंक अग्रवाल को टीम से बाहर होना पड़ सकता है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा टेस्ट 7 जनवरी से 11 जनवरी के बीच सिडनी के मैदान में खेला जाना है, जिसके लिए टीम 5 जनवरी को सिडनी के लिए रवाना होगी .