Retirement: साल 2024 खत्म हो गया है। यह साल क्रिकेट फैंस के लिए काफी उतार चढ़ाव भरा रहा। 2024 में कई दिग्गजों ने संन्यास का ऐलान किया, जबकि कई युवा खिलाड़ियों ने डेब्यू करते हुए अपनी प्रतिभा से सभी का दिल जीता। आज हमारे इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको ऐसे ही 10 दिग्गज खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने संन्यास (Retirement) का ऐलान कर फैंस को बड़ा झटका दिया।
रोहित – कोहली ने फैंस को चौंकाया
टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतकर भारतीय फैंस का आईसीसी ट्रॉफी जीतने का लम्बा इन्तजार खत्म करवाया। मगर इसके साथ ही कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने संन्यास (Retirement) का ऐलान कर सभी को हैरान कर दिया। दोनों ही दिग्गजों ने टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट का फैसला लिया। इन दोनों के बाद धाकड़ हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा ने भी टी20 प्रारूप को अलविदा कह दिया।
यह भी पढ़ें: 90 के दशक के 3 हीरो, जिनकी हर फिल्म होती थी सुपरहिट, महीनों तक बॉक्स ऑफिस पर लगी रहती थी भीड़
विदेशी खिलाड़ियों ने भी नाम की आँखें
इस साल कई विदेशी खिलाड़ियों ने भी संन्यास (Retirement) का ऐलान किया। इंग्लैंड के महान तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन, ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और न्यूजीलैंड के घातक गेंदबाज टिम साउदी ने फैंस की आंखें नम करते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया। इनके अलावा इंग्लैंड के मोईन अली और दक्षिण अफ्रीका के डीन एल्गर ने भी 2024 में संन्यास की घोषणा की।
शिखर और अश्विन ने भी लिया Retirement
टीम इंडिया के दिग्गज सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने भी इसी साल रिटारमेंट की घोषणा की। उन्होंने भारतीय क्रिकेट को पूरी तरह से अलविदा कह दिया। वे आईपीएल या बीसीसीआई द्वारा आयोजित अन्य किसी टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेंगे। वहीं, महान स्पिनर आर अश्विन ने भी ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच में संन्यास (Retirement) का ऐलान कर लिया। उन्होंने भी खेल के तीनों प्रारूपों को एक साथ अलविदा कहते हुए फैंस को बड़ा झटका दिया।
यह भी पढ़ें: नीतीश कुमार रेड्डी के शतक से खत्म हुआ इन 3 खिलाड़ियों का करियर, गंभीर-रोहित कभी नहीं देंगे मौका