Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर (Ram Mandir) की प्राण प्रतिष्ठा की तारीख जैसे-जैसे करीब आती जा रही है वैसे-वैसे अयोध्या जाने वाली ट्रेनों में बुकिंग की मांग बढ़ती जा रही है। इसे लेकर रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जाएगी। बता दें कि अयोध्या (Ayodhya) में 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद देशभर में करीब 500 आस्था स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी, जिसमें अकेले बिहार से 100 ट्रेनें चलेंगी। बीजेपी की ओर से रामलला के दर्शन के लिए उत्तर प्रदेश से सटे जिलों में रहने वाले लोगों की सुविधा के लिए बसें भी चलाने की योजना बनाई गई है।
हर लोकसभा क्षेत्र से 10 हजार लोग करके रामलला के दर्शन
चुनावी साल में बीजेपी अयोध्या (Ayodhya) की आस्था से लोगों को जोड़ने के लिए 25 जनवरी से बड़ा अभियान चलाने वाली है। इसके तहत दो महीने तक बिहार समेत अन्य राज्यों के लोगों को अयोध्या दर्शन के लिए ले जाया जाएगा। इसके लिए बीजेपी ने तीन राष्ट्रीय महासचिवों की देखरेख में सभी राज्यों के पदाधिकारियों की टीम को जिम्मेदारी सौंपी है। बिहार बीजेपी के प्रदेश महासचिव एंव रामलला दर्शन अभियान समिति के प्रदेश संयोजक जगन्नाथ ठाकुर ने बताया कि 20 बोगियों वाली आस्था स्पेशल ट्रेन में 18 स्लीपर एंल दो जनरल बोगियां होंगी। पार्टी की कोशिश है कि हर लोकसभा क्षेत्र से 10 से 12 हजार लोगों को अयोध्या राम मंदिर (Ram Mandir) में रामलाला के दर्शन कराया जाए। उन्होंने कहा, दिल्ली की बैठक में यह तय हुआ है कि हर मतदाता के घर पहुंचकर अयोध्या चलकर भगवान के दर्शन के लिए निमंत्रण देना है।
श्रद्धालुओं के लिए होगी 300 लंगर की व्यवस्था
जगन्नाथ ठाकुर ने बताया कि इतनी बड़ी संख्या में राम मंदिर (Ram Mandir) में आने वाले श्रद्धालुओं के भोजन के लिए अयोध्या में लंगर की व्यवस्था की गई है। पार्टी की ओर से हर दिन 250 से 300 बड़े लंगर चलाने की तैयारी है। इसके लिए स्वर्ण मंदिर अमृतसर, अमरनाथ यात्रा और माता वैष्णो देवी की यात्रा मार्ग में चलने वाले लंगर के संचालकों से बात की गई है। वे अयोध्या में लंगर चलाने को तैयार हैं। उन्हें अयोध्या जिला प्रशासन निशुल्क जमीन, बिजली और पानी उपलब्ध कराएगा। दिल्ली बैठक में यूपी उत्तर प्रदेश भाजपा को इसकी मेजबानी की जिम्मेदारी दी गई है। इसके लिए अलग-अलग टीमें काम करेंगी।
तीन महासचिव को सौंपी गई कमान
बीजेपी के तीन राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावंड़े, तरुण चुग और सुनील बंसल पार्टी की राज्य इकाई एंव सरकार के बीच समन्वय का काम देख रहे हैं। बीजेपी के सूत्र बताते हैं कि अयोध्या राम मंदिर (Ram Mandir) में दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए विनोद तांबड़े रेलवे, तरुण चुग भोजन और सुनील बंसल आवास से जुड़ी व्यवस्था देख रहे हैं। दिल्ली में हुई बैठक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव समेत बड़ी संख्या में मंत्री व पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।
रवींद्र जडेजा का जीवन परिचय, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ रोचक तथ्य