Ipl Stats: आईपीएल इतिहास में 1000 रन और 100 विकेट का डबल बनाने वाले टॉप आलराउंडर्स

IPL Stats: इंडियन प्रीमियर लीग 2022  इस साल इंडिया में ही आयोजित किया जा रहा है. अभी तक आईपीएल (IPL) में पचास से भी ज्यादा मैच खेले जा चुके है. दो नयी टीमों गुजरात टाइटन्स और लखनऊ सुपरजायंटसं के साथ अब आईपीएल में टीमों की संख्या भी 10 हो गयी है.  क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट यानि 20 ओवर मैच में हर टीम आल राउंडर्स पर काफी निर्भरता दिखाती है क्योकि एक आदर्श आल राउंडर टीम को संतुलित तो बनता ही है साथ ही मिडिल ओवर्स में अच्छे गेंद और बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करके टीम को संभालता भी है. इसलिए आज हम बात करेंगे आईपीएल (IPL) इतिहास के उन सबसे सफल आल राउंडर्स के बारे में 1000 विकेट के साथ 100 विकेट का डबल बना कर इस एलिट क्लब में अपनी जगह बनायीं है.

IPL में 1000 रन और 100 विकेट का डबल बनाने वाले खिलाडी

3. सुनील नरेन् (Sunil Narine)

Ipl

वेस्टइंडीज के ऑफ ब्रेक बोलिंग करने वाले मिस्ट्री स्पिनर सुनील नरेन् इस लिस्ट में शामिल होने वाले सबसे नए खिलाडी है. हाल ही में खेले गये कोलकाता और लखनऊ सुपर जायंन्स के खिलाफ मैच में उन्होंने 22 रन बनाकर आईपीएल (IPL) इतिहास में अपने 1000 रन पुरे कर लिया. इस पारी के साथ ही उन्होंने अपना 1000 रन और 100 विकेट का डबल पूरा कर लिया है. सुनील ने अभी तक 145 मैच खेले है जिसमें उनके बल्ले से 1003 रन निकले है और गेंदबाजी से उन्होंने 151 विकेट अपने नाम किये है. 1000 रन और 100 विकेट का डबल बनाने वाले वो आईपीएल के तीसरे खिलाडी है.

2. ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo)

Ipl

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) आईपीएल (IPL) इतिहास में अभी तक के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाडी है. ब्रावो सिर्फ गेंदबाजी के लिए ही नहीं अपनी निचले क्रम में तेज़ बल्लेबाज़ी के लिए भी जाने जाते है. चेन्नई की टीम के एक प्रमुख फ़ास्ट बोलिंग आलराउंडर ब्रावो ने आईपीएल (IPL) में अभी तक 160 मैच खेले है. खेले गये मैचों में उन्होंने 1548 रन बनाए है तथा 183 विकेट अपने नाम किये है. वो आईपीएल में 1500 रन और 150 विकेट लेने वाले एकमात्र आल राउंडर है.

1. रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja)

Ravindra Jadeja

रविन्द्र जडेजा, आईपीएल (IPL) में चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान इस लिस्ट में CSK के दूसरे खिलाडी है. जडेजा को उनके आलराउंडर प्रदर्शन के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में भी जाना जाता है. जडेजा टीम में एक स्पिन आलराउंडर की भूमिका निभाते है. जडेजा (IPL) ने अभी तक 210 मैच खेले है जिसमें उनके नाम के आगे 2502 रन और 132 विकेट लिखे हुए है. वो आईपीएल इतिहास में 2000 रन और 100 विकेट लेने वाले एकमात्र आलराउंडर है और शायद इसी वजह से धोनी उन्हें “सर” जडेजा बुलाते है.

और पढ़े:

“अगर मैं संदिग्ध हालातों में मर जाऊं”… एलॉन मस्क को रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद मिल रही है धमकी?

आईपीएल इतिहास में किस खिलाडी ने बनाये है सबसे ज्यादा, जाने कोहली रोहित है कौन से नंबर पर

आईपीएल इतिहास की सबसे तेज़ फेंकी गयी 5 गेंदें, 11 साल पुराना रिकॉर्ड है आज भी बरकरार

"