11-Pakistani-Players-Rebelled-Against-Pcb-To-Play-Ipl
Pakistani Player

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) एक ऐसी लीग मानी जाती है, जिसमें खेलने का सपना दुनिया के बड़े से बड़े खिलाड़ी देखते हैं क्योंकि यहां उन्हें कई बड़ी लीग के मुकाबले मोटी रकम दी जाती है और यहां शानदार प्रदर्शन करने के बाद वह अपनी नेशनल टीम में भी वापसी कर पाते हैं, पर पाकिस्तानी खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलते नहीं देखा जाता है.

उन्हें बस एक ही बार आईपीएल में मौका मिला था और वह उनकी पहली और आखिरी आईपीएल रही. उसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते इतने खराब हो गए की राजनीतिक तनाव के चलते पाकिस्तानी खिलाड़ियों को आईपीएल से पूरी तरह बैन कर दिया गया.

पहली और आखरी बार पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मिला IPL में मौका

Ipl

साल 2008 में जब आईपीएल का पहला सीजन खेला गया था, उस वक्त पाकिस्तानी खिलाड़ियों को इस लीग में मौका मिला था और यह मौका उनके लिए पहला और आखरी मौका था जहां पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने आईपीएल के रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, कोलकाता नाइट राइडर्स, मुंबई इंडियंस, दिल्ली डेयरडेविल्स, चेन्नई सुपर किंग, राजस्थान रॉयल्स और डेक्कन चार्जर्स जैसी टीमों की तरफ से खेला था. जिनके ऊपर पैसों की जमकर बरसात हुई थी.

इन 11 खिलाड़ियों ने की थी शिरकत

Ipl

2008 में जब पहली बार पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में हिस्सा लिया तो उसमें कुल 11 खिलाड़ी खेलते नजर आए थे जिसमें शाहिद अफरीदी, शोएब अख्तर, शोएब मलिक, यूनुस खान, सोहेल तनवीर, मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद हफीज, उमर गुल शामिल, मिस्बाह उल हक सलमान बट और कामरान अकमल जैसे खिलाड़ी शामिल रहे जहां सलमान बट, शोएब अख्तर, मोहम्मद हफीज और इमरान गुल शामिल कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते हैं.

इसके अलावा कामरान अकमल, यूनुस खान और सोहेल तनवीर राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते दिखे. मोहम्मद आसिफ और शोएब मलिक दिल्ली टीम का हिस्सा थे. वहीं शाहिद अफरीदी डेक्कन चार्जर्स में और मिस्बाह उल हक राँयर चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के लिए खेलते नजर आए.

ये है आईपीएल का पूरा शेड्यूल

इस बार आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है जिसके लिए बीसीसीआई ने 16 फरवरी को ही शेड्यूल जारी कर दिया है. इस बार आईपीएल (IPL) की 10 फ्रेंचाइजी के बीच 65 दोनों तक कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे. इसके लिए भारत के 13 वेन्यू को तय किया गया है. इस बार का सीजन काफी मजेदार होगा जहां खिलाड़ियों की खूब अदला बदली देखने को मिली है.

Read Also: 6,6,6,4,4,4,4…. सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में चेतेश्वर पुजारा का ट्रेविस हेड अवतार, सिर्फ 61 गेंदों में ठोका तूफानी शतक