Ipl 2025

IPL 2025: भारत और श्रीलंका के बीच जब भी मुकाबला होता है, तो यह बड़ा ही रोचक माना जाता है, क्योंकि दोनों ही टीमों में एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी मौजूद हैं, जो मुकाबले को और भी ज्यादा रोमांचक बना देते हैं. आपको बता दें कि एक बार फिर से टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेलती नजर आएगी, जिसमें एक से बढ़कर एक युवा और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को मौका मिलेगा। खासतौर से इस सीरीज में माना जा रहा है कि आईपीएल 2025 (IPL 2025) से 15 खिलाड़ियों का चयन हुआ है, जिसमें एक नाम वैभव सूर्यवंशी का भी है, जिन्होंने कम उम्र में ही अपने खेल से मैनेजमेंट को प्रभावित किया है।

IPL 2025 से चुने गए 15 खिलाड़ी

Ipl 2025

आईपीएल 2025 (IPL 2025) में देखा जाए तो इस बार युवा प्रतिभा कूट-कूट कर भरी हुई नजर आ रही है और माना जा रहा है कि श्रीलंका के खिलाफ जो तीन मैचों की टी-20 सीरीज भारत को अपने घर में खेलना है. उसके लिए भारत की बी टीम श्रीलंका के खिलाड़ियों से भिडे़गी. हालांकि इसे लेकर अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन माना जा रहा है कि बहुत जल्द ही बीसीसीआई इसके लिए टीम इंडिया का ऐलान कर सकती है.

इस सीरीज में रियान पराग, नेहाल बढेरा, अंग कृष्ण रघुवंशी और जितेश शर्मा जैसे युवा खिलाड़ी नजर आ सकते हैं. वहीं गेंदबाजी में भी टीम इंडिया की युवा प्रतिभा नजर आएगी जिसमें मयंक यादव, अर्जुन तेंदुलकर और खलील अहमद के कंधों पर यह जिम्मेदारी होगी.

इस खिलाड़ी को मिल सकती है कप्तानी

Ipl 2025

आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए हर साल बेहतरीन कप्तानी करने वाले संजू सैमसन को श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए कप्तान बनाया जा सकता है जो इन दिनों शानदार फार्म में चल रहे हैं और उनके नेतृत्व में टीम इंडिया के युवा खिलाड़ियों को खुलकर सामने आने का मौका मिलेगा.

13 साल के वैभव का होगा डेब्यू

कम उम्र में तूफानी बल्लेबाजी और कई तरह के रिकॉर्ड बनाने वाले 13 वर्षीय लेफ्टी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी काफी लंबे समय से चर्चा में चल रहे हैं, जिनके प्रदर्शन से हर कोई काफी ज्यादा प्रभावित है. यही वजह है कि अफगानिस्तान के खिलाफ इस युवा और होनहार खिलाड़ी को मौका मिल सकता है, जिन्होंने कुछ समय पहले ही भारतीय जूनियर टीम के लिए खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ तूफानी शतक लगाया था. इस खिलाड़ी को उनके प्रदर्शन के आधार पर आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स ने एक करोड़ 10 लाख में खरीदा है.

श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड

संजू सैमसन, वैभव सूर्यवंशी, नेहाल वडेरा, रियान पराग, अंग कृष्णा रघुवंशी, जितेश शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वेंकटेश, दीपक चाहर, वरुण चक्रवार्थी, मयंक यादव, अर्जुन तेंदुलकर, खलील अहमद.

डिस्क्लेमर- यह लेखक की निजी राय है. श्रीलंका के खिलाफ इस सीरीज के लिए अभी भारतीय टीम की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.

Read Also: 6,6,6,6,6,6…गेंदबाज से बल्लेबाज बने उमेश यादव का तूफान, 9वें नंबर खेलते हुए लगा डाला 128 रन का शतक