Asia Cup 2025: मौजूदा समय में टीम इंडिया आईपीएल खेल रही है. इसके समापन के बाद टीम इंडिया को एशिया कप (Asia Cup 2025) खेलना है, जो इस साल भारत में आयोजित हो सकता है. आपको बता दें कि इस बार यह टूर्नामेंट कई मायने में अलग और खास होगा क्योंकि रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा जैसे खिलाड़ी नजर नहीं आएंगे, जिनकी जगह पर टघ-20 फॉर्मेट में नए और युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है.
काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल की इस टूर्नामेंट में वापसी हो सकती है. साथ ही साथ कई खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका मिल सकता है.
Asia Cup 2025: सूर्यकुमार करेंगे कप्तानी
रोहित शर्मा के संन्यास के बाद लगातार देखा जा रहा है कि इस फॉर्मेट की कमान सूर्यकुमार यादव को सौंपी जा रही है जिनकी कप्तानी में भारत ने अभी तक कोई भी टी-20 सीरीज नहीं हारी है. यही वजह है कि एशिया कप (Asia Cup 2025) में एक बार फिर सूर्यकुमार यादव भारत का नेतृत्व करते नजर आएंगे, जो एक कप्तान और एक खिलाड़ी के रूप में टीम इंडिया के लिए कमाल करने की क्षमता रखते हैं. भारतीय खिलाड़ी इस बार अपने घरेलू मैदान पर खेलने का भरपूर रूप से फायदा उठाना चाहेंगे.
भुवी- चहल की होगी वापसी
काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल की टीम इंडिया में वापसी हो सकती है. इन दोनों ही खिलाड़ियों ने आईपीएल में कमाल का खेल दिखाया है. एक तरफ भुवनेश्वर कुमार आरसीबी के लिए गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई कर रहे हैं, वही युजवेंद्र चहल ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ चार विकेट लेकर ऐतिहासिक जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है . यही वजह है कि अब इन खिलाड़ियों को दोबारा से टीम इंडिया की जर्सी में खेलने का मौका मिलेगा.
इन खिलाड़ियों को मिलेगा डेब्यू का मौका
टी-20 फॉर्मेट में खेले जाने वाले एशिया कप (Asia Cup 2025) में उन खिलाड़ियों को मौका मिलना तय है जिन्होंने आईपीएल में बेहतरीन खेल दिखाया है. आपको बता दे कि गुजरात टाइटंस के लिए हर मैच में ओपनर के रूप में कमाल करने वाले साई सुदर्शन बहुत जल्द ही भारत की जर्सी में नजर आएंगे, जिनके अंदर भारत को एक आक्रामक शुरूआत दिलाने की क्षमता है. वहीं दूसरी ओर सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनर खिलाड़ी अभिषेक शर्मा का भविष्य भी काफी ज्यादा सुनहरा दिख रहा है, जो अपनी ऑरेंज आर्मी के लिए हर मैच में कमाल कर रहे हैं.
Asia Cup 2025 के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव, यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, रियान पराग, साई सुदर्शन, अभिषेक शर्मा, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल.
डिस्क्लेमर- यह लेखक की निजी राय है अभी एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान नहीं हुआ है.