15-Member-Squad-Announced-Against-West-Indies

West Indies : वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ होने वाली आगामी सीरीज के लिए 15 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान हो गया है। सबसे खास बात यह रही कि टीम की कमान एक 32 साल के अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ को सौंपी गई है, जो अपनी गेंदबाज़ी के साथ-साथ कप्तानी में भी जबरदस्त प्रभाव छोड़ता रहा है।

बल्लेबाज़ी से लेकर गेंदबाज़ी तक इस टीम में युवाओं और अनुभवी खिलाड़ियों का बेहतरीन संतुलन देखने को मिल रहा है।

 32 साल का गेंदबाज बना कप्तान

West Indies

वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ होने वाली आगामी सीरीज के लिए 32 वर्षीय गेंदबाज को टीम की कमान सौंपी गई है, हालांकि, यह टीम इंडिया नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम है, जिसने वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए अपनी मजबूत टीम घोषित की है।

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस 32 साल की उम्र में एक बार फिर टेस्ट टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे। वे बीते कुछ समय से टीम के नियमित कप्तान हैं और उनके नेतृत्व में ऑस्ट्रेलिया ने कई बड़ी सीरीज अपने नाम की हैं।

यह भी पढ़ें-भारत की टी20 ड्रीम टीम का हुआ ऐलान, रोहित शर्मा और विराट कोहली को नहीं मिली जगह

मजबूत बल्लेबाजी क्रम के साथ उतरेगी कंगारू टीम

टीम में अनुभवी बल्लेबाज़ों को शामिल किया गया है। ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन और उस्मान ख्वाजा जैसे भरोसेमंद नाम एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी को मज़बूती देंगे। इनके अलावा कैमरन ग्रीन और ब्यू वेबस्टर जैसे ऑलराउंडर भी टीम का हिस्सा हैं।

टीम में दो विकेटकीपर शामिल किए गए हैं—एलेक्स कैरी और जोश इंग्लिश। एलेक्स कैरी को पहली पसंद माना जा रहा है लेकिन जोश इंग्लिश एक आक्रामक विकल्प के रूप में मौजूद रहेंगे। दोनों खिलाड़ियों की मौजूदगी से टीम को निचले क्रम में तेजी से रन बनाने का विकल्प मिलेगा।

ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाज़ी इस बार भी बेहद मजबूत दिखाई दे रही है। जोश हेजलवुड, स्कॉट बोलैंड, नाथन ल्योन, मैथ्यू कुहनेमन और मिचेल स्टार्क जैसे दिग्गज गेंदबाज़ इस स्क्वॉड में शामिल हैं। नाथन ल्योन की स्पिन ऑस्ट्रेलिया की उम्मीदों का बड़ा आधार होगी।

पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की दमदार जीत

दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज शुरु भी हो चुकी है, जिसका पहला टेस्ट खेला जा चुका है। पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज (West Indies) को 159 रन से हराया था। दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट 3 जुलाई से खेला जाएगा।

West Indies के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई टीम इस प्रकार है:

पैट कमिंस (कप्तान), ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन, उस्मान ख्वाजा, कैमरन ग्रीन, सैम कोंन्टास, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), जोश इंग्लिश (विकेटकीपर), जोश हेजलवुड, स्कॉट बोलैंड, नाथन ल्योन, मैथ्यू कुहनेमन, मिचेल स्टार्क, सीन एबट।

यह भी पढ़ें-बांग्लादेश वनडे सीरीज से बाहर हुए रोहित और विराट, इस वजह से नहीं खेल पाएंगे मैच

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...