भारत वेस्टइंडीज (IND vs WI) सीरीज के दौरान बीसीसीआई ने हाल ही में आयरलैंड के खिलाफ 15 सदस्य टीम का ऐलान किया था। जिसमें 11 महीने बाद टीम इंडिया (Team India) में वापसी कर रहे जसप्रीत बुमराह को कप्तानी दी गई है। ठीक ऐसा ही एक ओर दृश्य इस सीरीज के तुरंत बाद श्रीलंका में शुरू हो रहे एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) दिखाई देगा। इसको लेकर भी बताया जा रहा है कि बीसीसीआई द्वारा केएल राहुल को भारतीय टीम का कप्तान बनाया जाएगा। एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) को लेकर यह सबसे बड़ी अपडेट है, जिसकी पुष्टि कुछ बड़ी मीडिया संस्थानों ने भी की है।
केएल राहुल को मिली कप्तानी

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार केएल राहुल (KL Rahul) ने अपना फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है। लिहाजा वह भारतीय टीम के लिए क्रिकेट खेलने के लिए मैदान में आने को पूरी तरीके से तैयार हैं। उन्हें जल्द ही टीम इंडिया में सिलेक्ट भी किया जाएगा। वहीं एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) को लेकर खबरें यह भी आ रही है कि जसप्रीत बुमराह की तरह ही उन्हें कप्तानी करने का मौका दिया जाएगा। इसका कारण आगामी विश्व कप को ही बताया जा रहा है।
विश्व कप का लोड कम करने के लिए रोहित शर्मा को इस टूर्नामेंट में कप्तानी से ब्रेक दिया जाएगा। हालांकि वह इस टूर्नामेंट का हिस्सा जरूर रहने वाले हैं। लेकिन, एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में भारत की ओर से कप्तानी केएल राहुल करने वाले हैं। केएल राहुल के साथ-साथ कई अन्य बाहर चल रहे खिलाड़ियों की भी टीम इंडिया (Team India) में वापसी इसी टूर्नामेंट के साथ हो रही है। भारत के लिहाज से देखें तो यह प्री विश्व कप होगा।
श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत की हुई वापसी

गौरतलब है कि चोटिल होने के कारण भारतीय टीम से बाहर चल रहे विस्फोटक बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर लेंगे। खबरों की मानें तो वे दोनों भी क्रिकेट खेलने के लिए एकदम पूरी तरीके से तैयार है। लेकिन उन्होंने अभी तक फिटनेस टेस्ट पास नहीं किया है। जिसको लेकर अभी बीसीसीआई की ओर से कोई भी अधिकारी अपडेट नहीं दी गई है। लेकिन माना यही जा रहा है कि दोनों खिलाड़ियों को जल्द ही मैदान पर चौके छक्के लगाते हुए देखा जाएगा।
एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया:- केएल राहुल (कप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और उमेश यादव।
इसे भी पढ़ें:- VIDEO : टीम इंडिया को मिला जडेजा-कैफ का कॉम्बो, डेब्यू मैच में तिलक वर्मा ने सुपरमैन की तरह लपका कैच