World Cup 2025: एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर से होने जा रहा है, जिसके लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। इसी के साथ वर्ल्ड कप 2025 की तैयारियां भी शुरू हो गई है, जिसके लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी गई है। आपको बता दें, बोर्ड ने वर्ल्ड कप 2025 (World Cup 2025) के लिए जिस टीम का ऐलान किया है, उसमें 34 वर्षीय पूर्व कप्तान की वापसी हो गई है। तो आइए जानते हैं इस 15 सदस्यीय स्क्वाड के बारे में विस्तार से…..
World Cup 2025 के लिए टीम का हुआ ऐलान

दरअसल, 30 सितंबर से भारत की मेजबानी में होने वाले आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 (World Cup 2025) के लिए इंग्लैंड ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम को “स्टार-स्टडेड” स्क्वाड बताया जा रहा है क्योंकि इसमें अनुभव और युवा खिलाड़ियों का बेहतरीन संतुलन देखने को मिल रहा है। सबसे खास बात यह है कि 34 वर्षीय पूर्व कप्तान हीदर नाइट (Heather Knight) चोट से उबरकर स्क्वाड में वापसी कर रही हैं। वह लंबे समय से हैमस्ट्रिंग की समस्या के कारण टीम से बाहर थीं, लेकिन अब उनके अनुभव से इंग्लैंड को मजबूती मिलेगी।
15 players. 2025 Cricket World Cup, here we come 🤝 pic.twitter.com/NGF6Dc2EA6
— England Cricket (@englandcricket) August 21, 2025
यह भी पढ़ें: नीता अंबानी का धमाका! अगले सीजन से पहले बदला अपनी टीम का नाम, फैन्स में मची हलचल
इस खिलाड़ी के हाथों होगी टीम की कमान
आपको बता दें, वर्ल्ड कप 2025 (World Cup 2025) के लिए इंग्लैंड की कप्तानी नेट स्किवर-ब्रंट (Nat Sciver-Brunt) के हाथों में सौंपी गई है। यह पहला मौका होगा जब वह किसी आईसीसी टूर्नामेंट में टीम का नेतृत्व करेंगी। स्किवर-ब्रंट को दुनिया की सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर्स में गिना जाता है और उनके नेतृत्व से टीम के प्रदर्शन को लेकर उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं।
4 स्पिनरों को किया शामिल
टीम चयन में इस बार (World Cup 2025) स्पिन विभाग पर विशेष जोर दिया गया है। इंग्लैंड ने चार विशेषज्ञ स्पिनरों को जगह दी है सोफी एक्लेस्टोन, सारा ग्लेन, चार्ली डीन और लिंसी स्मिथ। एशियाई परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए यह फैसला बेहद अहम माना जा रहा है। वहीं तेज गेंदबाजी विभाग में लॉरेन बेल, एम अर्लॉट और लॉरेन फाइलर जैसे युवा पेसरों को मौका दिया गया है।
इसके अलावा सारा ग्लेन और डैनी वायट-हॉज की भी टीम में वापसी हुई है, जिन्हें हाल ही में भारत के खिलाफ सीरीज़ से बाहर रखा गया था। बल्लेबाजी में टैमी ब्यूमोंट, एमी जोन्स और सोफिया डंकली जैसे भरोसेमंद चेहरे मौजूद हैं, जो बड़े मंच पर मैच जिताने की क्षमता रखते हैं।
World Cup 2025 के लिए इंग्लैंड की 15 सदस्यीय स्क्वाड
टैमी ब्यूमोंट, एमी जोन्स, सोफिया डंकली, स्किवर-ब्रंट (कप्तान), हीदर नाइट, सारा ग्लेन, डैनी वायट-हॉज, सोफी एक्लेस्टोन, सारा ग्लेन, चार्ली डीन, लिंसी स्मिथ, लॉरेन बेल, एम अर्लॉट, एम्मा लैम्ब और लॉरेन फाइलर
यह भी पढ़ें: अजिंक्य रहाणे ने एशिया कप 2025 के लिए चुनी टीम इंडिया की प्लेइंग XI, एक की सरप्राइज एंट्री, संजू को किया बाहर